
चार राज्यों में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मिशन गुजरात पर हैं। शनिवार को दूसरे दिन, पीएम मोदी ने गांधीनगर में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की नई इमारत का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इसके साथ ही, PM आज RRU के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे। शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री खेल महाकुंभ का भी उद्घाटन करेंगे।
खेल महाकुंभ का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। पीएम मोदी अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के सरदार पटेल स्टेडियम में शाम छह बजे से आठ बजे के बीच खेल महाकुंभ उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि, साल के आखिर में गुजरात विधानसभा के चुनाव हैं।

कल पंचायत महासम्मेलन में दिया संबोधन
इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने पंचायत महासम्मेलन में संबोधन दिया, उन्होंने अपने भाषण के दौरान गुजराती भाषा का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास पर जोर दिया। महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे समय जब भारत आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है तो राष्ट्रपिता का ग्रामीण विकास और स्वराज का सपने जल्द पूरा किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- PM Modi का 2 दिवसीय गुजरात दौरा, पंचायत महासम्मेलन को करेंगे संबोधित; इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल