ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी कल आ रहे भोपाल : कई स्कूलों में छुट्‌टी और परीक्षाएं स्थगित, इन क्षेत्रों में किया रूट डायवर्सन

भोपाल। भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजधानी भोपाल आ रहे हैं। पीएम मोदी की अगवानी को लेकर पूरे शहर को सजाया जा रहा है। इस दौरान शहर की कई सड़कें डायवर्ट रहेंगी। साथ ही अधिकतर स्कूल बंद रहेंगे। कई स्कूलों में एग्जाम भी पोस्टपोन कर दिया गए है। मैसेज के जरिए अभिभावकों को सूचना दी जा रही है। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग ने किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक छुट्टी घोषित नहीं की है।

भेल इलाके में स्थित अधिकतर स्कूल बंद रहेंगे

स्कूलों की छुट्टी को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा पिछले 2 दिन से पैरेंट्स को SMS और वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजकर सूचित किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन ने SMS और वॉट्सऐप मैसेज भेजे हैं। भारी ट्रैफिक और रूट डायवर्ट होने के चलते स्कूल संचालकों ने अपने स्तर पर ये निर्णय लिया है। कार्यक्रम जंबूरी मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस कारण भेल इलाके में स्थित अधिकतर स्कूल बंद रहेंगे।

पैरेंट्स को मैसेज भेजकर सूचित किया।

25 सितंबर के एग्जाम किए पोस्टपोन

जाम के कारण विद्यार्थियों को परेशानी न हो इसलिए शहर के अधिकतर स्कूलों ने छुट्टी कर दी है। सीबीएसई स्कूलों में इस समय अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। कई स्कूलों में 25 सितंबर से एग्जाम भी थे, जिनको पोस्टपोन किया गया है। प्रिंसिपल ने इसको लेकर अभिभावकों को मैसेज किया है। जिसमें बताया गया है कि जल्द ही यह एग्जाम दोबारा होंगे। दूसरी तरफ, सरकारी स्कूलों में किसी प्रकार के कोई मैसेज छात्रों को नहीं गए हैं। ऐसे सभी स्कूल यथावत चालू रहेंगे।

जम्बूरी मैदान कार्यक्रम के लिए मार्ग एवं पार्किग व्यवस्था

  • इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाले – समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।।
  • राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चंबल की ओर से आने वाले – समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।
  • रीवा, शहड़ोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर से जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल पहुंचेंगे
  • होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले – समस्त वाहन 11 मील से होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बरखेड़ा पठानी होकर सेंट जेवियर के पीछे पार्किग स्थल पहुंचेंगे।
  • जबलपुर की ओर से आने वाले- समस्त वाहन 11 मील, खजूरी कला जोड़ से बाए मुड़कर एसओएस रोड होकर जम्बूरी मैदान पार्किग स्थल पहुंचेंगे।

पानी गिरने की स्थिति में कार्यक्रम में व्यवस्था

  • इंदौर, उज्जैन के साथ राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन पार्किंग करेंगे।
  • जबलपुर, नर्मदापुरम की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन मण्डीदीप होते हुए 11 मील से खजूरी कलां आकर 11 मील तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्किंग करेंगें।
  • रीवा, शहड़ोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन रायसेन, बिलखिरिया होते हुए पटेल नगर बायपास आकर पुलिस थाना बिलखिरिया की तरफ सड़क के किनारे पार्किग करेंगें।
  • भोपाल से आने वाले – समस्त प्रकार के बस वाहन प्रभात चौराहा, आईटीआई तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तिराहा होते हुए एनसीसी ग्राउण्ड बस पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।

दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग

गोविंदपुराटर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किंग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे।

VIP पासधारी वाहनों के लिए पार्किंग

गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने VIP पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

मीडिया के लिए पार्किंग

गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे।

सुबह 06 बजे से यातायात दबाव मार्ग

  • कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।
  • पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार

  • अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिशिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंजनाका अथवा हबीबगंज अण्डर ब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

यात्री बसों का डायवर्सन

  • होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी।

भारी वाहन डायवर्सन

भोपाल शहर की ओर आने वाले भारी वाहन भोपाल से र विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, अष्टा, व्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा।

असुविधा होने पर इस नंबर पर करें संपर्क

आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात फोन नं. 0755-2677340, पर सम्पर्क करें।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button