राष्ट्रीय

कुशीनगर हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, प्रशासन ने किया 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान; कुएं में डूबने से अब तक 13 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार देर रात एक कुएं में गिरने से बच्चियों और महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक डेढ़ साल का बच्चा, 10 बच्चियां और दो महिलाएं हैं। हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने दुख जताया है। वहीं हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान किया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, ‘उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।’

सीएम योगी ने जताया शोक

सीएम योगी ने ट्वीट किया, जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

ये हादसा कुशीनगर जिले में नेबुआ नौरंगिया इलाके में हुआ है। इस दौरान DM कुशीनगर एस राजलिंगम ने बताया कि “हमें पता चला है कि दुर्घटनावश कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह एक शादी के कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसमें कुछ लोग एक कुएं के स्लैब पर बैठे थे और भारी बोझ हो जाने के कारण कुएं का स्लैब टूट गया। बता दें कि ये एक पुराना कुआं था, जो स्लैप से ढका हुआ था। उन्होंने कहा , “मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से 4 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक एक शादी समारोह में हल्दी की रस्म के दौरान यह हादसा हुआ। कुआं काफी गहरा था, और उसमें 10 फीट में पानी भरा था।

ये भी पढ़ें- मौत का कुआं : कुशीनगर में 13 लोगों की कुएं में गिरकर मौत, इसमें ज्यादातर लड़कियां जो एक रस्म के दौरान जाली पर बैठी थीं

संबंधित खबरें...

Back to top button