राष्ट्रीय

PM मोदी कल सभी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, कोरोना के वर्तमान हालात पर होगी चर्चा

देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। बैठक 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। इस बैठक में कोरोना के वर्तमान हालातों पर चर्चा होगी।

कोरोना के 1.94 लाख नए केस

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़ा मंगलवार की तुलना में 15.8 फीसदी अधिक है। देश में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 510 हो गए हैं। वहीं ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 4,868 हो गए हैं।

अब तक 4 लाख 84 हजार 655 की मौत!

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 84 हजार 655 हो गई है। वहीं देश में अब कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 9 लाख 55 हजार 319 हो गई है।

दैनिक पॉजिटिविटी रेट कितना है ?

देश में बीते दिन की तुलना में बुधवार को कोरोना के 26,657 ज्यादा मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 1,68,063 मामले सामने आए थे। दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 11.05 फीसदी है। बता दें कि देश में एक्टिव केस में भी 1.32 लाख की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 9 लाख के पार पहुंचे हैं।

इन 5 राज्यों में कोरोना की रफ्तार तेज

देश के पांच राज्यों में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 33,424 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में 21,259, पश्चिम बंगाल में 21,098, तमिलनाडु में 15,379 और कर्नाटक में 14,473 नए संक्रमित मिले हैं। देश के कुल 54.77 फीसदी मरीज केवल इन पांच राज्यों से आए हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button