अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ब्राजील के साओ पाउलो में प्लेन क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बस से टकराया, 2 की मौत, 6 घायल

साओ पाउलो। ब्राजील के साओ पाउलो में शुक्रवार को एक किंग एयर F90 विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान भयानक हादसा हो गया। विमान एक बस से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह 7:20 हुआ। विमान ने उड़ान भरने के बाद महज 5 किमी ही तय किया था, जब इसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

बस से टकराया विमान, लगी भीषण आग

लैंडिंग के दौरान विमान एक बस से जा टकराया, जिससे उसमें तुरंत आग लग गई। इस भीषण आग में दो लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे में बस में बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, क्योंकि वह प्लेन के मलबे की चपेट में आ गई थी।

इसके अलावा, हादसे के वक्त सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार व्यक्ति पर भी विमान का मलबा गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्लेन ने कहाँ से भरी थी उड़ान

यह विमान साउथ रियो ग्रांडे से डो सुल के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान को इमरजेंसी लैंडिंग की जरूरत क्यों पड़ी। विमान के तकनीकी खराबी, ईंधन की समस्या या किसी अन्य कारण से लैंडिंग की कोशिश की जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- अलास्का में लापता विमान का मलबा मिला, सभी 10 यात्रियों की मौत, नोम शहर से 54 किमी पहले हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button