
आईईएस यूनिवर्सिटी एवं आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के 2023 बैच के इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, मैनेजमेंट, फार्मेसी, बीबीए, बीसीए एवं अन्य कोर्स के छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है। देश की टॉप कंपनी टीसीएस, टविस्का, टिया, इंफोसिस, आईबीएम, विप्रो, एमेडेयस, जसपे में स्टूडेंट्स चयनित हुए हैं। आईईएस यूनिवर्सिटी में 135 से अधिक कंपनीज द्वारा 850 से अधिक छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें रोहित कुमार झा को 18 लाख का पैकेज, अभिषेक मिश्रा को 11.77 लाख का पैकेज दिया गया। साथ ही जसपे एवं लीड स्क्वायरर्ड द्वारा छात्रों को 11 लाख का पैकेज दिया गया। इस साल औसत पैकेज 4.25 लाख रहा। 125 से अधिक छात्रों को 2 से 5 कंपनी के मल्टीपल ऑफर भी मिले हैं। आईईएस यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर डॉ. सुनीता सिंह सभी चयनित छात्रों को बधाई दी साथ ही कैंपस के लिए आई सभी कंपनीज के प्रति आभार प्रदर्शन करते हुए बताया कि समूह प्रतिवर्ष अधिक से अधिक कैंपस ड्राइव का आयोजन करने की दिशा मे अग्रसर रहता हैं, जिससे छात्रों को आकर्षक पैकेज पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।