
पीथमपुर। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निपटान के लिए चल रहे ट्रायल रन का पहला चरण सोमवार देर शाम पूरा हो गया। हाई कोर्ट के आदेशानुसार इस प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाना है, जिसकी रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जाएगी।
पहले चरण में 135KG प्रति घंटा कचरा जलाया
पहले चरण के तहत 28 फरवरी से ट्रायल रन की शुरुआत हुई थी। इस दौरान करीब 75 घंटों तक प्रतिघंटा 135 किलोग्राम की दर से कचरे को भस्मक (इंसीनेटर) में जलाया गया। इस पूरी प्रक्रिया की लगातार मॉनिटरिंग की गई, और अब इसकी रिपोर्ट आज तक आने की संभावना है।
आज से दूसरे चरण की शुरुआत
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर श्रीनिवास द्विवेदी ने जानकारी दी कि पहले चरण का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। अब रिपोर्ट आने के बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान इंसीनेटर के तापमान को जांच के लिए कई बार कम-ज्यादा किया गया था, जिससे कुछ क्षणों के लिए निकलने वाली गैसों की मात्रा में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
मॉनिटरिंग डेटा को लेकर उठे सवालों पर सफाई
ट्रायल रन के दौरान निकले आंकड़ों को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे। इस पर रीजनल ऑफिसर ने स्पष्ट किया कि मॉनिटरिंग डेटा प्रति मिनट के बजाय आधे घंटे के अंतराल पर रिकॉर्ड किया गया था, इसलिए उसमें अस्थायी बदलाव दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया वैज्ञानिक और नियंत्रित तरीके से की जा रही है, ताकि कोई भी जहरीली गैस वातावरण में न फैले।
अदालत में रिपोर्ट पेश होने के बाद तीसरे चरण की तैयारी
पहले चरण की रिपोर्ट तैयार होने के बाद दूसरे चरण पर काम किया जाएगा। तीनों चरणों की रिपोर्ट उच्च न्यायालय में पेश की जाएगी, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि इस जहरीले कचरे का सुरक्षित निपटान कैसे किया जाए।