
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न एक्ट्रेस को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के मामले में टिप्पणी की है। उन्होंने खुद पर आपराधिक आरोप लगाने की निंदा की। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब एक ऐसा असफल राष्ट्र बन गया है, जहां कट्टर वामपंथी मूर्ख कानून प्रवर्तन का इस्तेमाल कर चुनावों में हस्तक्षेप करना चाहते हैं।
मंगलवार को किया था सरेंडर
इससे पहले, ट्रंप (76) ने मंगलवार को मैनहट्टन की एक कोर्ट में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने संबंधी 34 संगीन आरोपों में खुद को निर्दोष बताया। ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान पॉर्न एक्ट्रेस स्टार्मी डेनियल को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिए मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में सरेंडर करने पहुंचे थे। उन्हें मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में गिरफ्तार किया गया। अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को क्रिमिनल केस में गिरफ्तार किया गया है।
25 मिनट का भाषण, कहा- देश नरक बन रहा
ट्रंप फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में अपने आवास पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों से बात की। 25 मिनट के अपने भाषण में कहा- हमारा देश नरक बन रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति कार्यालय से अपने बाहर जाने के बाद के समय को हमारे देश के इतिहास में अपने शर्मनाक समय करार दिया। ट्रंप ने कहा- जो कुछ भी कहा जा रहा है और हमारे प्रिय देश पर जो काले घने बादल मंडरा रहे हैं, उसके बावजूद मुझे इस बात को लेकर कोई शक नहीं है कि हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।
अटॉर्नी पर दस्तावेज लीक करने का आरोप
ट्रंप ने न्यूयॉर्क की ग्रैंड जूरी को उनके खिलाफ आपराधिक आरोप लगाने के लिए सहमत करने में अहम भूमिका निभाने वाले मैनहट्टन जिले के अटॉर्नी एल्विन ब्रैग की भी आलोचना की। उन्होंने ब्रैग पर ग्रैंड जूरी के दस्तावेज आम लोगों में लीक करने का भी आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि मैं फर्जी मामले में जांच का सामना कर रहा हूं। मैं साफ बताना चाहता हूं कि मैं निर्दोष हूं। मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं उन लोगों से देश की रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं, जो इसे नष्ट करना चाहते हैं। हमने उच्च स्तर पर चुनाव में हस्तक्षेप होते देखा है।
यह भी पढ़ें 2024 में फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, व्हाइट हाउस की उम्मीदवारी के लिए दाखिल किए दस्तावेज