इंदौरमध्य प्रदेश

भाई ने टिफिन में रखकर पटाखा जलाया, वीडियो बना रही बहन के पेट में घुसा स्टील का टुकड़ा; मौत

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भावगढ़ थाने के ग्राम करजू में गोवर्धन पूजा के दौरान पूरे गांव में मातम छा गया। यहां एक लड़के ने स्टील के टिफिन में सुतली बम रखकर फोड़ा। धमाके के बाद टिफिन का टुकड़ा वीडियो बना रही बहन के पेट में घुस गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

जानें पूरा मामला

भावगढ़ थाना अंतर्गत करजू गांव में बुधवार दोपहर गोवर्धन की पूजा हो रही थी। यहां गोवर्धनलाल माली का घर भी है। गोवर्धन के परिवार ने पूजा की, इसके बाद बेटी टीना (20 वर्षीय) छोटे भाई के साथ पटाखे फोड़ने लगी। भाई स्टील के टिफिन में सुतली बम रख फोड़ने लगा, इस दौरान टीना उसका वीडियो बना रही थी। तभी अचानक बम के धमाके के साथ स्टील के टिफिन का नुकीला हिस्सा उड़कर टीना के पेट में जा घुसा। टीना वहीं लहूलुहान हो गई, उसकी हालत गंभीर होने लगी। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- भिंड में किसान की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने जमीनी विवाद को लेकर उतारा मौत के घाट

फॉर्मेसी स्टूडेंट थी टीना

जानकारी के मुताबिक, टीना मंदसौर के प्राइवेट कॉलेज से फॉर्मेसी कर रही थी। बता दें कि पढ़ाई के साथ वह ब्यूटी पार्लर भी चलाती थी। तीन भाई बहनों में टीना सबसे बड़ी थी। उसके पिता खेती करते हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button