
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में सड़क हादसा हो गया। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग पर स्थित ग्राम निगहरी के पास बारातियों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, शहपुरा स्थित ग्राम पिपरिया से रविवार शाम को बारात ग्राम बरौदा आई थी। रात में शादी संपन्न होने के बाद सोमवार सुबह बाराती पिकअप वाहन से अपने गांव वापस लौट रहे थे। तभी अचानक ग्राम निगहरी के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- इंदौर : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, भाई जिंदा जला