
इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में पिछले दिनों फोटोग्राफर नितिन पडियार ने पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। गुरुवार शाम को आक्रोशित लोगों ने मरीमता चौराहा पर प्रदर्शन किया और नितिन को न्याय दिलाने के लिए चक्का जाम कर दिया। संस्था ‘पौरुष’ के नेतृत्व में सैकड़ों लोग इस आंदोलन में शामिल हुए। नितिन ने अपने 14 पन्नों के सुसाइड नोट में पत्नी, सास, सालियों और राजस्थान पुलिस की प्रताड़ना का जिक्र किया था।
नारी तुम झूठे केस लगाओ मत…
संस्था ‘पौरुष’ के कार्यकर्ताओं और नितिन के परिवार ने ससुराल पक्ष और राजस्थान पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए “नारी तुम झूठे केस लगाओ मत” और “पीड़ित पुरुषों की पुकार कब सुनेगी भाजपा सरकार” जैसे तख्तियां लहराईं। ये सभी रैली के रूप में चौराहा पर पहुंचे।
दो घंटे तक बाधित रहा यातायात
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं और विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया। चौराहे पर हजारों लोग एकत्रित हुए, जिससे लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
निर्दोष पुरुषों को निशाना बनाया जा रहा
संस्था के अध्यक्ष अशोक दशोरा ने कहा, “नितिन का सुसाइड नोट उसकी झेली हुई प्रताड़ना की गवाही देता है। यह बेहद पीड़ादायक है। यदि पुरुषों के लिए समानता के कानून नहीं बनाए गए, तो ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं।” संस्था ‘पौरुष’ और प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सरकार से मांग की कि ऐसे मामलों में पुरुषों के लिए भी न्याय सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाए जाएं। उनका कहना है कि एकतरफा कानूनों के कारण निर्दोष पुरुषों को निशाना बनाया जा रहा है।
सुसाइड नोट में पत्नी, सास और सालियों को बताया जिम्मेदार
दरअसल, पत्नी की मानसिक प्रताड़ना से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस जांच में जुट गई है। अपनी मौत को गले लगाने से पहले मृतक नितिन पडियार ने 14 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है – THIS FOR ONLY MUMMY मम्मी सुनो, मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और ना ही किसी को रोने देना। अगर तुम लोग रोओगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी। मम्मी, मैं आऊंगा वापस तुम्हारा बेटा बनके…
मेरी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, पत्नी की बहन मीनाक्षी और वर्षा शर्मा हैं। मैं नितिन पडियार भारत सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदले, क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही है। अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़की और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे। सभी युवाओं से मेरा निवेदन है कि शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवा कर शादी करें। अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए तो खुद की बारी का इंतजार करें। सबसे बड़ी बात है पत्नी से तलाक हो चुका है फिर भी परेशान कर रही थी।
दोनों ने लव मैरिज की थी
नितिन इंवेट फोटोग्राफी का काम करता है। बताया जा रहा है कि नितिन ने कुछ साल पहले हर्षा नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। हर्षा वर्तमान में अपने मायके में रह रही थी और उसने तलाक के लिए कोर्ट में केस दायर किया हुआ था। उसकी पत्नी भरण-पोषण के अलावा उससे रुपए की मांग कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।