टेक डेस्क। आज के समय में मोबाइल फोन लोगों के दिनचर्या का जरूरी हिस्सा है। मोबाइल के बिना इंसान की कल्पना करना, आज के दौर में नामुमकिन है। मोबाइल खरीदते समय हम फोन के लुक्स, डिस्पले, कैमरा और स्टोरेज जैसी चीजों पर बहुत ध्यान देते हैं। लेकिन, फोन खरीदने के कुछ दिन बाद हम उसकी ठीक से केयर नहीं करते।
नतीजा यह होता है कि कई बार गलत मेथड से फोन और चार्जिंग पोर्ट को साफ करने से वह जल्दी खराब हो जाता है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि फोन के स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट में जमा गंदगी को कैसे साफ करें।
आइए कुछ पॉइंट्स में जानते हैं फोन के स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट को साफ करने से जुड़ी अहम बातें-
- स्पीकर में मिट्टी और धूल जम जाने के कारण आवाज धीमी हो जाती है या चार्जिंग पोर्ट में गंदगी जमा होने से फोन चार्ज करने में दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट का सफाई करना बहुत आवश्यक है।
- आईफोन के लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट या Type C पोर्ट में जमे धूल को साफ करने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल कभी न करें। कुछ लोग इसके लिए अल्कोहल का भी इस्तेमाल करते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है।
- लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट या Type C को साफ करने के लिए मुलायम चीजों जैसे टूथपिक का इस्तेमाल करें।
- कभी भी अधिक नुकीले मेटल या टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें। इससे टूथपेस्ट के रेशे टूटकर पोर्ट में फंस सकते हैं।
- पोर्ट और स्पीकर को साफ करने के लिए सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ कर लें।
- फोन के स्पीकर को साफ करने के लिए मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश इस्तेमाल करें।
- स्पीकर को साफ करने के लिए कंप्रेस्ड एयर कैन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- फोन के स्पीकर को साफ करने से पहले एक बार ऑडियो सेटिंग भी जरूर चेक कर लें। कई बार सेटिंग से छेड़छाड़ भी आवाज न आने का कारण हो सकता है।