
प्रीति जैन- अक्सर हम सभी ने डाक टिकट संग्रह से लेकर माचिस की डिब्बियों के कलेक्शन देखें हैं और इसमें अलग- अलग समय के चित्रों को भी देखा है, लेकिन क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को भोपाल में एक ऐसी प्रदर्शनी लगने जा रही है, जिसमें क्रिसमस की थीम पर डाक टिकट व माचिसों का संग्रह होगा। यह प्रदर्शनी बिड़ला संग्रहालय में आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी में डाक टिकट के ऊपर क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज, यीशू मसीह आदि के चित्र देखने को मिलेंगे। सफेद भालू व बर्फ के साथ क्रिसमस की शुभकामनाएं देने वाले डाक कलेक्शन शामिल होंगे। भोपाल के फिलेटलिस्ट के पास मैरी क्रिससम, जिंगल बेल, डिंग डॉन्ग जैसे कलेक्शन हैं, जो कि विदेशों से संग्रहित किए गए हैं। इसके अलावा स्वीडन, हंगरी, जर्मनी, पोलैंड, नीदरलैंड्स व ईरान सहित कई देशों की क्रिसमस थीम पर तैयार माचिस शामिल हैं।
विदेशी दोस्तों से मिलती हैं माचिसें
मैं पिछले 40 साल से माचिसों का संग्रह कर रहा हूं। क्रिसमस के मौके पर अपने दोस्तों को मैसेज के साथ क्रिसमस थीम वाली माचिस की डिब्बी भी गिफ्ट में देता हूं। मेरे पास 36,000 माचिसों का कलेक्शन है, जिसमें से लगभग 100 क्रिसमस के मौके से जुड़ी माचिसें हैं। मेरे विदेशी दोस्त मुझे उनके देश में प्रचलित ऐसी माचिस भेजते हैं, जो कि मेरे कलेक्शन की थीम में शामिल हो सकें। इसमें से एक क्रिसमस पर आधारित माचिसों का कलेक्शन है। मेरे पास नीदरलैंड्स, स्वीडन, हंगरी, जर्मनी, पोलैंड ्की बहुत खूबसूरत माचिस हैं, जो कि काफी खूबसूरत व सिलेंड्रिकल शेप की माचिस की डिब्बियां हैं। – सुनील भट्ट, सब-डिविजनल इंजीनियर भेल
सांता क्लॉज व यीशू मसीह वाले डाक टिकट
मैंने रिटायरमेंट के बाद पिछले 10 साल से डाक टिकट संग्रह करना शुरू किया और मेरे पास लगभग 3,500 टिकट का कलेक्शन है। इस कलेक्शन में 1991 में भारत सरकार द्वारा जारी यीशू मसीह का डाक टिकट व 2010 में जारी सांता क्लॉज वाला डाक टिकट शामिल है। मेरे पास इसके अलावा क्रिसमस की शुभकामनाएं देते रंग िबरंगे डाक टिकट शामिल हैं। वैसे हम नए साल के डाक टिकट पर प्रदर्शनी प्लान कर रहे थे, लेकिन फिर सोचा कि उससे पहले हम संग्रहकर्ता क्रिसमस सेलिब्रेट करके शहरवासियों को कुछ नया देखने का मौका दें। – डीआर मंडल, डाक टिकट संग्रहकर्ता
चार संग्रहकर्ताओं का कलेक्शन करेंगे प्रस्तुत
हम नए साल के डाक टिकट व माचिस की डिब्बी सहित अन्य सामग्री पर प्रकाशित प्रदर्शनी प्लान कर रहे थे, तभी सभी संग्रहकर्ताओं को विचार आया कि उससे पहले क्रिसमस है, तो इसे भी सेलिब्रेट किया जाए, क्योंकि भारत सरकार भी सांप्रदायिक सद्भभाव के लिए त्योहारों पर डाक टिकट जारी करती है। दुनिया के अन्य देशों में भी क्रिसमस ग्रीटिंग डाक टिकट पर प्रकाशित होते हैं। शहरवासी 25 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक सुनील भट्ट, डीआर मंडल, रामगोपाल ठाकुर और एसएच खान के संग्रह को देख सकेंगे। प्रदर्शनी सुबह 10 से लेकर शाम 5.30 बजे तक देखी जा सकेगी। – बीके लोखंडे, क्यूरेटर, बिड़ला संग्रहालय