इंदौरमध्य प्रदेश

खरगोन हिंसा के बाद आज पहली बार खुले पेट्रोल पंप, कर्फ्यू में ढील का समय भी प्रशासन ने बढ़ाया

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हिंसा के बाद बुधवार को पहली बार पेट्रोल पंप खुले हैं। बता दें कि कर्फ्यू के दौरान पेट्रोल पंप को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन आज से आम नागरिकों को राहत मिलेगी। वहीं कर्फ्यू में 11 घंटे की ढील दी गई है। इस संबंध में एसडीएम मिलिंद ढोके ने आदेश जारी किए हैं।

परिवहन में भी छूट मिली

सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक महिला और पुरुष दोनों को बिना वाहनों के कर्फ्यू में छूट दी गई है। वहीं आदेशानुसार सभी सेवाओं के साथ ही बैंक और पोस्ट ऑफिस भी खोले जा सकेंगे। इसके साथ ही बसों के आवागमन और कृषि मंडी में आने वाले वाहनों को भी छूट दी गई।

धार्मिक स्थल बंद रहेंगे

एसडीएम मिलिंद ढोके ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। इस संबंध में आने वाले दिनों में फैसला लिया जाएगा। फिलहाल शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के जरिए की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 200 पार, इंदौर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

संबंधित खबरें...

Back to top button