
काऊशुंग। तूफान ‘क्रैथॉन’ ने ताइवान के प्रमुख बंदरगाह शहर काऊशुंग के सियाओगांग जिले में दस्तक दी है। ताइवान के मौसम अधिकारियों ने यह जानकारी दी। काऊशुंग के प्रशासकों ने इससे पूर्व संभावित विनाशकारी हवाओं के प्रभाव से बचने के लिए क्षेत्र के निवासियों से सुरक्षित जगह पर आश्रय लेने का आग्रह किया था। तूफान के प्रभाव से 126 किलोमीटर प्रति घंटे के वेग से तेज हवाएं और 162 किलोमीटर प्रति घंटे की आंधी चल रही है।
हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
पिछले पांच दिनों में तूफान के प्रभाव के कारण हुई बारिश से द्वीप के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से जलमग्न हो गए हैं, जिससे पर्वतीय या निचले इलाकों के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेना पड़ा है। वहीं, द्वीप के आस-पास के स्कूल और सरकारी दफ्तर दो दिनों से बंद हैं और सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
दक्षिणी ताइवान के एक अस्पताल में लगी आग
तूफान ‘क्रैथॉन’ से प्रभावित दक्षिणी ताइवान में गुरुवार को एक अस्पताल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 8 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। यह आग पिंगटुंग काउंटी में लगी। यह क्षेत्र क्रैथॉन चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित है। तूफान के कारण यहां भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिलीं, भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कुछ इलाके पूरी तरह ठप हो गए।
स्कूल-कॉलेज बंद, कई उड़ानें रोकीं
ताइवान सरकार ने तूफान को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए हैं। बुधवार (2 अक्टूबर) को राजधानी ताइपे समेत देश के बड़े हिस्से में सभी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और वित्तीय बाजार बंद कर दिए गए हैं। तूफान के कारण बुधवार को ताइवान में सैकड़ों उड़ानें रोक दी गईं।