
इंदौर। शराब माफिया अब इतने अधिक शातिर और चालाक हो गए हैं कि वह अब शासन-प्रशासन का मोनो लगाकर भी इस अवैध शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। देर रात क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई करते हुए 33 पेटी अंग्रेजी शराब एक बोलेरो गाड़ी से जब्त की है, जिस पर भारत शासन का मोनो लगा हुआ था। किसी व्यक्ति को इस पर शक ना हो इसलिए, उन्होंने मध्य प्रदेश शासन का इस पर मोनो लगा लिया था। क्राइम ब्रांच द्वारा दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शराब की कुल कीमत 9 लाख रुपए की बताई जा रही है।
जानें पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी भंवरकुआं के पुराने चौराहे से एक सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो, जिसके कांच पर लाल रंग से मध्य प्रदेश शासन हिंदी में लिखा हुआ है, जिसमें अवैध शराब ले जाई जा रही है। पुलिस द्वारा जब कार्रवाई की गई तो आरोपी अंकित परमार निवासी एरोड्रम और उसका साथी सुनील परिहार निवासी हातोद के पास से 33 लीटर बैंक अवैध शराब जब्त हुई है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी शराब की तस्करी कितने समय से कर रहे हैं और यह शराब कहां ले जाई जा रही थी फिलहाल, क्राइम ब्रांच इस बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर के पालदा इलाके में मोबाइल लूट की वारदात, दो नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार