राष्ट्रीयव्यापार जगत

इंडिगो एयरलाइन के नए CEO होंगे पीटर एल्बर्स, इस दिन से संभालेंगे पदभार

इंडिगो एयरलाइन ने बुधवार को अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की है। अब पीटर एल्बर्स इंडिगो एयरलाइन के नए CEO होंगे।

इस दिन से संभालेंगे पदभार

पीटर एल्बर्स 1 अक्टूबर 2022 से मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) की पदभार संभालेंगे। गौरतलब है कि एयरलाइन के मौजूदा सीईओ रोनोजॉय दत्ता 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं, इससे पहले कंपनी ने नए सीईओ का नाम फाइनल कर दिया है। बता दें कि 52 साल के पीटर एल्बर्स अभी केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस के CEO हैं।

इंडिगो के प्रबंध निदेशक एवं सह-प्रवर्तक राहुल भाटिया ने कहा कि हम सीईओ के तौर पर पीटर एल्बर्स की नियुक्ति की घोषणा करने पर बेहद उत्साहित हैं। हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में कंपनी वृद्धि के इस अवसर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला

संबंधित खबरें...

Back to top button