ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

‘भाजपा के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेसियों को शोभा नहीं देता’

छिंदवाड़ा में बागेश्वर बाबा की कथा पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नाथ को घेरा

भोपाल। अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के आयोजन को लेकर भाजपा नेताओं के बाद अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की की मुसीबत बढ़ा दी। कृष्णम ने ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपा के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता।’ कृष्णम ने कथा के एक अन्य वीडियो पर ट्वीट किया कि-‘शिवराज को भी बुला लेते…।’

छिंदवाड़ा में कथा के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने पं. शास्त्री की आरती उतारी थी। कथा के मुख्य यजमान छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ थे। भाजपा नेताओं ने कांग्रेसियों को इच्छाधारी और चुनावी हिंदू बताया था, लेकिन अब कांग्रेस नेता द्वारा सवाल उठाने के बाद पार्टी नेता असमंजस में हैं। हालांकि कांग्रेस समर्थक कई लोगों ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है।

‘खड़गे, जयराम रमेश, दिग्विजय खामोश हैं’

प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया‘ मुसलमानों के ऊपर बुलडोजर चढ़ाने और आरएसएस के एजेंडे हिंदू राष्ट्र की खुल्लम-खुल्ला वकालत कर संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता। आज रो रही होगी गांधी की आत्मा, तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगत सिंह, लेकिन सेक्युलरिज्म के ध्वजवाहक जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे सब खामोश हैं।’ कृष्णम ने ट्वीट प्रियंका और राहुल गांधी को टैग किया है।

कमलनाथ ने कहा-भारत में 82% हिंदू रहते हैं

आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट को लेकर कमलनाथ ने सीधे-सीधे कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने झाबुआ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा कि ‘भारत में 82% हिंदू रहते हैं तो यह कौन सा राष्ट्र है? हमारा मुकाबला तो सांप्रदायिक ताकतों से है और हमें गर्व है हम सेक्यूलर हैं जो हमारे संविधान में लिखा हुआ है, हमारी पहचान है।’ पं. शास्त्री की कथा को लेकर उन्होंने कहा कि ‘बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा आने का कार्यक्रम पहले से ही था जब यह बात मुझे पता चली तो मैंने कहा आपका स्वागत है। अभी पता चला है कि पं. प्रदीप मिश्राजी भी आ रहे हैं तो हम उनका भी स्वागत करेंगे।’

वीडी शर्मा का कटाक्ष

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट को लेकर कहा कि कांग्रेस का जो मूल चरित्र है उन्हीं के नेता उसे उठा रहे हैं। ये कांग्रेस का दोहरा और दोगला चरित्र है। कथा होना कोई गलत नहीं है, कथा कोई भी करा सकता है, लेकिन कांग्रेस में इस प्रकार के द्वंद्व का कमलनाथ ही जवाब दें।

संबंधित खबरें...

Back to top button