ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Peoplesupdate.com की खबर का असर : 12 घंटे के अंदर डायल 100 के कॉल टेकर्स को मिला वेतन

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के डायल 100 कंट्रोल रूम में कार्यरत कॉल टेकर्स को गुरुवार को जनवरी का वेतन मिल गया। इन्हें जनवरी और फरवरी महीने का वेतन नहीं मिला था। peoplesupdate.com ने गुरुवार को इस संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद कॉल टेकर और पायलट उपलब्ध कराने वाली कंपनी भारत विकास ग्रुप (BVG) ने इनके खातों में जनवरी महीने का वेतन डाल दिया। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पायलट यानी ड्राइवरों का वेतन अब तक नहीं मिला है। इन्हें दिसंबर महीने से वेतन नहीं मिला है।

सरकार के पास 50 करोड़ अटके

कॉल टेकर और पायलटों को वेतन कंपनी देती है, लेकिन यह सरकार की तरफ से ही जारी होता है। peoplesupdate.com से बातचीत में एसएसपी रेडियो अमित सिंह ने बताया था कि ट्रेजरी में विभाग के 50 करोड़ रुपए के बिल बकाया हैं। इस वजह से अक्टूबर से कंपनी को भुगतान नहीं हो पा रहा है। हालांकि, कंपनी ने अपनी तरफ से जनवरी तक का भुगतान कर दिया है।

एक-दो दिन में सभी को दे देंगे सैलरी

कंपनी के एचआर विभाग ने peoplesupdate.com को कॉल कर कहा कि पायलट और कॉल टेकर्स डायल 100 सेवा के दो पहिये हैं। इनका ध्यान रखना हमारा काम है। विभाग की तरफ से कहा गया कि एक-दो दिन में सभी के खातों में एक महीने का बकाया वेतन डाल दिया जाएगा।

संबंधित खबर : MP में डायल 100 के कर्मचारियों को जनवरी से वेतन नहीं; पुलिस के खाते में पैसा है, लेकिन ट्रेजरी से बार-बार रिजेक्ट हो रहा बिल

संबंधित खबरें...

Back to top button