
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में महाराज झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि सिंधिया मंगलवार को मंत्रालय परिसर में आयोजित सफाई अभियान में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में पार्टी के नेता स्वच्छता अभियान में शामिल होकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक बना रहे हैं। इसी कड़ी में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी झाड़ू लगाई। देखें वीडियो…
दिल्ली में 'महाराज' ने लगाई झाड़ू, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल#Delhi #JyotiradityaScindia #PeoplesUpdate @JM_Scindia pic.twitter.com/27L8j8RJyT
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 26, 2021
सिंधिया ने कचरा भी उठाया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) में आयोजित इस विशेष स्वच्छता अभियान में सिंधिया ने झाड़ू लगाने के बाद डस्टपैड से कचरा उठाकर डस्टबिन में डाला। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा मंत्रालय में विशेष स्वच्छता अभियान के आयोजन में सम्मिलित होकर श्रमदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।