ताजा खबरराष्ट्रीय

Peoples Update live : महिला टी20 वर्ल्ड कप : साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

गक्बेरहा। तहलिया मैकग्रा की 57 रन की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड  कप के ग्रुप वन के मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। इससे टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मैकग्रा ने 33 गेंद की आक्रामक पारी में 10 चौके जड़े। इससे ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिली 125 रन के लक्ष्य को 21 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 124 रन बनाए थे। टीम की तेजमिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 45 रन का योगदान दिया।

दुबई से आ रही फ्लाइट में दिक्कत, पायलट ने ATC से मांगी मदद

फाइल फोटो।

तिरुवनंतपुरम। दुबई से रविवार को तिरुवनंतपुरम आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान पायलट को कुछ दिक्कत हुई। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) से मदद मांगी। एअर इंडिया एक्सप्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लैंडिंग के वक्त पायलट को कुछ असामान्य लगा और उन्होंने एटीसी से मदद मांगी।

हालांकि, निर्धारित समय पर सुबह 6:30 बजे यह विमान सामान्य ढंग से एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। पायलट ने कोई इमरजेंसी कॉल नहीं किया। एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद आईएक्स 540 एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की जांच करने पर पाया गया कि विमान के अगले हिस्से के पहिये की ऊपरी सतह हट गई थी। हालांकि, इसमें गंभीर स्थिति जैसी कोई बात नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित तरीके से उतरे।

अन्य खबरें

आसान बनाएंगे लद्दाख का जीवन : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार लद्दाख के लोगों का जीवन सरल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने लद्दाख के सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल के एक ट्वीट को टैग करते हुए यह टिप्पणी की। इस ट्वीट में  नामग्याल ने कहा था कि मोदी सरकार ने लद्दाख को हर मौसम में कनेक्टिविटी देने के लिए 2025 तक पूरी होने वाली 4.1 किमी लंबी शिंकुन ला सुरंग के निर्माण के लिए 1681.51 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। लद्दाख के सांसद ने कहा- लद्दाख के सबसे पिछड़े क्षेत्र जांस्कर की लुंगनाक घाटी के लोगों ने इस फैसले के लिए मोदी जी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस पर मोदी ने लिखा- हम लद्दाख के लोगों के लिए जीवन को आसान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button