भोपालमध्य प्रदेश

भोलेनाथ की बारात में ऑनलाइन शामिल होंगे देश-विदेश से श्रद्धालु

हल्दी-मेहंदी की रस्म में आने के दे रहे डिजिटल आमंत्रण-पत्र

मनोज चौरसिया भोपाल। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही हैं। देश-विदेश से सैकड़ों श्रद्धालु इस बार भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह समारोह में ऑनलाइन शामिल होंगे। इसके लिए बकायदा डिजिटल आमंत्रण भेजे जा रहे हैं। दरअसल पहली मर्तबा श्री बड़वाले महादेव मंदिर समिति ने ऐसी तैयारियां की हैं कि देश-विदेश में बाबा वटेश्वर के भक्त घर-बैठे ही वैवाहिक समारोह के साथ हल्दी-मेहंदी की रस्म में शामिल हो सकेंगे। मंदिर समिति के प्रकाश मालवीय ने बताया कि घर बैठे 8000 से अधिक लोग मंदिर के नाम पर फेसबुक व इस्टाग्राम पर बनाए गए पेज के माध्यम से बाबा वटेश्वर के विवाह समेत अलौकिक दर्शन कर सकेंगे। 13 फरवरी से गणेश पूजन के साथ महाशिव रात्रि पर्व की शुरुआत हो जाएगी। श्री बड़वाले महादेव मंदिर में 13 फरवरी को गणेश पूजन के साथ 21 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत होगी। 14 फरवरी को ओम नम: शिवाय भजन मंडल के द्वारा कीर्तन तथा 15 को अखंड रामायण पाठ होगा। 16 फरवरी को बाबा वटेश्वर एवं मां भवानी को हल्दी-मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी। 17 फरवरी को बाबा वटेश्वर का शृंगार-दर्शन और महाआरती होगी। महाशिवरात्रि पर्व पर 18 फरवरी को चांदी की पालकी में सवार होकर बाबा माता पार्वती को ब्याहने निकलेंगे। प्रात: 10 बजे शिव बारात के नगर भ्रमण के बाद सोमवारा स्थित भवानी मंदिर पर रात्रि में 9 बजे वरमाला का कार्यक्रम होगा। रात में पाणि ग्रहण संस्कार और चार प्रहर अभिषेक होगा।

ऑनलाइन पूजन-दर्शन कराने वाला दूसरा प्रमुख मंदिर

मंदिर सेवा समिति के प्रमोद ने बताया कि उज्जैन में महाकाल मंदिर के बाद संभवत: प्रदेश का यह पहला ऐसा मंदिर है, जहां बाबा वटेश्वर की प्रतिदिन सुबह और शाम को पूजा और शृंगार के फेसबुक के जरिए श्रद्धालुओं को नियमित ऑनलाइन दर्शन कराए जाते हैं।

अमेरिका में रहकर भी कर सकेंगे ऑनलाइन दर्शन

प्रवक्ता प्रकाश मालवीय ने बताया कि श्री बड़वाले महादेव मंदिर भोपाल के नाम से फेसबुक व इंस्टाग्राम पेज बना है। कई बाहरी भक्तों ने इच्छा जताई थी कि बाबा के विवाह में शामिल होना चाहते हैं, इसलिए डिजिटल आमंत्रण पत्र भी भेजा है। भोपाल निवासी और अमेरिका के इक्वॉडोर में कंपनी में कार्यरत विनीत व संजय फुलवानी के ईदगाह हिल्स निवासी पिता केशव फुलवानी ने बताया कि परिवार की इस मंदिर में आस्था है। बच्चे अमेरिका में रहकर भगवान वटेश्वर के नियमित रूप से ऑनलाइन दर्शन करते हैं। साउथ दिल्ली की आयुषी अग्रवाल ने फोन पर बताया कि वे रिश्तेदार के यहां भोपाल आई थीं। मंदिर में दर्शन किए। तब से बाबा के ऑनलाइन दर्शन जरूर करती हैं। बाबा के विवाह और बारात में ऑनलाइन शामिल होंगी। प्रयागराज में रह रहीं ममता अग्रवाल मालीपुरा, अयोध्या बायपास रोड के दीपक साकरे, छोला की रेखा बाधवी,कमलेश सक्सेना गौतम नगर व मिसरोद निवासी सीमा सोनी ने भी बाबा वटेश्वर की बारात और दर्शन ऑनलाइन करने की बात कही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button