भोपाल। पीपुल्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च सेंटर द्वारा विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में गांव रतुआ में मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग डिपार्टमेंट द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2021 जिसका इस साल का विषय ‘सुरक्षित मातृत्व एंव नवजात शिशु देखभाल’ है।
डिपार्टमेंट प्रमुख अलका राय और सह प्रमुख बबीता अग्रवाल के सुझाव और कार्यक्रम प्रमुख शैलेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में जीएनएम प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स द्वारा नाटक के माध्यम से गर्भावस्था के दौरान सुरक्षा, देखभाल और चिकित्सीय प्रसव और नवजात शिशु की देखभाल और उसका महत्व उपस्थित महिलाओं एवं परिवार वालों को दी गई।
कार्यक्रम का संचालन पीपुल्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल रेखा रानी गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ।