राष्ट्रीय

Peoples Live Updates : मणिपुर के उखरुल में विस्फोट, तीन लोग घायल, एसपी बोले-उग्रवादी संगठन का हाथ नहीं

इम्फाल। मणिपुर के उखरुल में बुधवार शाम एक विस्फोट होने की खबर है। घटना में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। एसपी निंगशेम वासुम का कहना है कि किसी भी उग्रवादी संगठन ने घटना की जानकारी नहीं ली है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

आज की अन्य खबरें… 

आकास एयर ने हैदराबाद से गोवा के लिए भरी पहली उड़ान

हैदराबाद। अकासा एयर ने बुधवार को शमशाबाद स्थित जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (GHIAL) से गोवा के लिए पहली उड़ान दोपहर 12:30 बजे भरी। कंपनी ने हैदराबाद के पर्ल सिटी से बेंगलुरु के लिए भी रोजाना उड़ानें शुरू की हैं। एयरपोर्ट पर यात्रियों और क्रू मेंबर्स के बीच उत्सव जैसा माहौल दिखा। जीएचआईएएल के CEO प्रदीप पणिक्कर ने कहा कि हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए हमारी कोशिश घरेलू हवाई संपर्क नेटवर्क का विस्तार करने की है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में TMC प्रवक्ता साकेत गोखले गिरफ्तार

फाइल फोटो।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रवक्ता साकेत गोखले को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। यह मामला चंदा जुटाने के अभियान में अनियमितताओं से जुड़ा है। गोखले को अहमदाबाद में मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया, जहां वह गुजरात पुलिस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

गुजरात पुलिस ने गोखले को 29 दिसंबर को चंदा एकट्ठा करने से जुटे धन के दुरुपयोग के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इससे पहले दिसंबर में, गुजरात पुलिस ने मोरबी पुल ढहने की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा पर हुए खर्च के बारे में फर्जी खबर फैलाने के आरोप में दो बार गिरफ्तार किया था।

गोवा के स्कूलों में अगले सत्र से NEP

सांखली में स्वतंत्रता सेनानी जगन्नाथराव जोशी सरकारी प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन करते प्रमोद सावंत।

पणजी। गोवा सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य के स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) लागू करेगी। इसके तहत फाउंडेशन कोर्स और स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम चालू किया जाएगा। सीएम प्रमोद सावंत ने यह जानकारी दी।सांखली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक कार्यशाला में सावंत ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में नीति के कार्यान्वयन पर भ्रम की स्थिति है। दो-तीन महीने में भ्रम दूर हो जाएगा।

तेलंगाना में सिलेंडर फटने से दादी-पोती की मौत

प्रतीकात्मक फोटो।

संगारेड्डी। लंगाना में मेंढक जिले के एक घर में LPG सिलेंडर फटने से 6 वर्षीय बच्ची और उसकी दादी की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चिन्ना शिवनूर गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक धमाके से सिलेंडर फटने के बाद घर में आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि गैस रिसाव की वजह से सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। विस्फोट से घर का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त होकर ढह गया। घटना के वक्त बुजुर्ग महिला अपनी पोती के साथ घर में सो रही थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button