
गाजियाबाद में हत्या और फिर आत्महत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कैंसर मरीज ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद खुदने भी खुदकुशी कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को घटनास्थल से आधे पेज का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पूरे घटनाक्रम की वजह का खुलासा हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मेरठ जिले के बिजौली गांव के रहने वाले कुलदीप त्यागी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले अपनी पत्नी निशु त्यागी को गोली मारी, फिर खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के वक्त मृतक दंपति के दो बच्चे और पिता घर में ही मौजूद थे। सुसाइड नोट में कुलदीप त्यागी ने लिखा है कि वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।इसकी जानकारी परिवार को नहीं थी।
इस वजह से उठाया कठोर कदम
कुलदीप त्यागी नहीं चाहते थे कि उनके इलाज पर भारी भरकम पैसे खर्च हो, जिससे परिवार पर आर्थिक बोझ पड़े। इसी मानसिक दबाव में उन्होंने ये कठोर कदम उठाया। कुलदीप ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने एक साथ जीने-मरने की कसम खाई थी। इसी वजह से पहले अपनी पत्नी की जान ली और फिर खुदकुशी कर ली। बता दें मृतक कुलदीप रियल एस्टेट का काम करता था। कैंसर की बीमारी का पता चलने के बाद से परेशान रहता था।
सुसाइड नोट के आधार पर कानूनी प्रक्रिया
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या के बाद आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। सुसाइड नोट की जांच के आधार पर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- PM आवास पर हुई BJP की अहम बैठक, एक हफ्ते में तय हो सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, ये 8 नाम रेस में
One Comment