
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में हत्या का मामला सामने आया है। मडियादो थाना क्षेत्र के लखनपुरा में एक युवक की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस व एफएसएल टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान लखनपुरा में रहने वाले 27 वर्षीय प्रभु पिता सूरज राजपाली के रूप में हुई है। बुधवार को वह दिल्ली से अपने गांव लौटा था। गुरुवार को दिनभर वह खेत में काम करता रहा और शाम को घूमने का कहकर घर से निकला था। देर रात होने पर जब प्रभु घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जिसके बाद अगले दिन सुबह उसका शव खेत में खून से सना हुआ मिला।
ये भी पढ़ें- दमोह : ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 3 घायल