भोपाल

पीपुल्स कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

प्रतिस्पर्धा के इस दौर में रोजगार पाना उतना आसान नहीं रहा, लेकिन एक अच्छा रिज्यूमे और इफेक्टिव इंटरव्यू इस राह में सीढ़ी जरूर बन सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पीपुल्स कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल सांइसेस में इंटरव्यू स्कील एंव रिज्यूमें राईटिंग पर एक दिवसीय संभावित विकास कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें वक्ता प्रो. डॉ. पीआर सुरेश ने स्टूडेंट्स को बदलते दौर के साथ अपने साक्षात्कार कौशल को उन्नत करने के विषय में जानकारी दी और एक अच्छे रिज्यूमे का महत्व भी बताया। रिज्यूमे राइटिंग की जानकारी भी यहां दी गई। डॉ. पीआर सुरेश ने बताया कि अच्छे अंक लाने के साथ ही खुद को उन्नत दिखाना भी सफलता पाने के लिए जरूरी है। जरूरी है कि बदलते समय के साथ लगातार अपने कौशल विकास पर ध्यान दिया जाए। बता दें, यह कार्यक्रम अलग-अलग पाठ्यक्रमों के फाइनल ईयर स्टूडेंट के लिए रखा गया था। कार्यक्रम में स्टूडेंट ने अलग- अलग तरह के साक्षात्कार के तरीके, विभिन्न विषयों के सवाल, विभिन्न तरीकों का रिज्यूमे और उसकी विशेषताएं और ईटरव्यू के बाद के प्रोसेस की जानकारी दी गई। बीपीटी चतुर्थ वर्ष के छात्र अभय श्रीवास्तवने इसे एक उत्पादक कार्यक्रम बताया। वहीं बीएमएलटी फाइनल ईयर छात्र विकास गौर ने कहा कि यह जानकारी हमारे लिये बहुत उपयोगी सिद्व हुई है एंव हम भविष्य में इसका प्रयोग जरूर करेंगे। विधार्थी परिषद अध्यक्ष अलिया आरा, ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा और क्योकि हम अपने अंतिम वर्ष में हैं अत: ये जानकारी और आवश्यक हो जाती है। कार्यक्रम के अंत में आकांक्षा शर्मा ने प्रो. डॉ पी आर सुरेश का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करते रहने का संकल्प लिया ।

संबंधित खबरें...

Back to top button