
उज्जैन। शहर वासियों के लिए यह खुशखबरी हो सकती है कि अब उन्हें महाकाल मंदिर में आधार कार्ड दिखाकर अलग गेट से दर्शन हो सकेंगे। यह निर्णय आज महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।
आधार कार्ड से कर सकेंगे दर्शन
प्रशासन ने 4 जुलाई से शुरू होने वाले सावन माह में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी को लेकर आज महाकाल लोक में स्थित कंट्रोल रूम में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर वासियों को महाकाल मंदिर में आधार कार्ड दिखाकर अलग गेट से दर्शन करने और अधिक मास के चलते करीब ढाई माह तक गर्भगृह में प्रवेश बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा महाकाल मंदिर समिति की आय बढ़ाने के लिए पैकेज योजना लाने सहित श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और अच्छे प्रबंध करने के अलावा महाकाल लोक में किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लगाने का निर्णय लिया गया।
#उज्जैन वासियों के लिए #खुशखबरी! अब #महाकाल_मंदिर में #आधार_कार्ड दिखाकर अलग गेट से कर सकेंगे #दर्शन, #महाकाल_मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिया ये #निर्णय, देखें VIDEO | #Ujjain #Mahakaltemple #MahakalMandirSamiti #PeoplesUpdate pic.twitter.com/5hvCQn2HX9
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) June 25, 2023
बैठक में ये हुए शामिल
इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा, महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी, महापौर मुकेश टटवाल, निगम कमिश्नर रोशन सिंह और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य तीन पुजारी शामिल हुए।
(इनपुट-संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन में सरकार के खिलाफ धरना-विरोध : नेता प्रतिपक्ष ने BJP सरकार को जमकर घेरा; देखें VIDEO