इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन में पटवारी महाकुंभ : संभागभर के पटवारी जुटे, मांगों को लेकर भरी हुंकार; देखें VIDEO

उज्जैन। शहर में रविवार को संभागीय पटवारी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें अपनी मांगों को मनवाने के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पटवारी मौजूद रहे और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।

मांगों को लेकर एकजुट हुए पटवारी

अब अपनी मांगों को लेकर पटवारी भी एकजुट होने लगे हैं। इसी को लेकर आज उज्जैन में आगरा रोड स्थित एक निजी गार्डन में मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर संभागीय पटवारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं कर्मचारी नेता सुल्तान सिंह शेखावत और कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष राज्यमंत्री रमेश चंद शर्मा शामिल हुए।

52 जिलों के अध्यक्षों के साथ पटवारी रहे मौजूद

महा-सम्मेलन में 2800 रुपए पे ग्रेड, समय मान वेतनमान और विभिन्न भत्तों सहित अन्य मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया और सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए आगे की रणनीति बनाई गई। इस दौरान मध्य प्रदेश के 52 जिलों के अध्यक्षों के अलावा संभाग भर से बड़ी संख्या में आए पटवारी मौजूद रहे।

पटवारियों ने रखी अपनी बात

सम्मेलन के बाद कैबिनेट मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत, रमेश चंद शर्मा और मध्य प्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल ने पत्रकार वार्ता लेकर पटवारियों की विभिन्न मांगों को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान शेखावत ने बताया कि 31 जुलाई से पहले पटवारियों की मांगों का सम्मानजनक निराकरण कर लिया जाएगा।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: उज्जैन : तोपखाना में मटन की दुकान हटाने के दौरान विवाद, दुकानदारों ने किया कार्रवाई का विरोध; निगम ने दिया अल्टीमेटम

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button