भोपालमध्य प्रदेश

नदी में मिला पटवारी का शव, तहसीलदार लापता; सीहोर में कार सहित बहे थे दोनों

सीहोर में तहसीलदार और पटवारी पुलिया पार करते समय सिवान नदी में बह गए। जिनका मंगलवार देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह घटनास्थल से तीन किमी दूर ग्राम छापरी खुर्द में पटवारी महेंद्र रजक का शव मिला। अवंतिपुरा के पास नदी और डैम के बीच आई 20 कार बरामद हुई है। जबकि, तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर की तलाश अभी जारी है।

दोस्तों के साथ पार्टी करने गए थे दोनों

जानकरी के मुताबिक, शाजापुर जिले के मोहनपुर बढ़ोदिया में पदस्थ तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर एवं नसरुल्लागंज तहसील में पदस्थ पटवारी महेंद्र रजक के गायब होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मिली थी। बताया जा रहा है कि ये दोनों सोमवार रात अपने दोस्त राहुल आर्य और महेंद्र शर्मा के साथ बाहर खाना खाने के लिए घर से निकले थे। कार से पार्टी करने रफीकगंज स्थित दोस्त तरुण सिंह के फार्म हाउस पर गए थे। तहसीलदार और पटवारी एक कार में सवार थे, जो मंगलवार की सुबह तक घर नहीं लौटे।

पुलिस कॉल डिटेल निकाल रही

परिजनों ने मंडी थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों की मोबाइल लोकेशन निकाली है। उनकी लोकेशन सीहोर के इंदौर नाका के पास मिली। करीब रात 11 बजे से वहां से गुजरे थे। उनकी कॉल डिटेल निकालने के साथ-साथ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मालूम हो कि नरेंद्र सिंह ठाकुर मध्यप्रदेश तहसीलदार संघ के अध्यक्ष भी थे।

नदी में मिला पटवारी का शव।

पटवारी का शव मिला, तहसीलदार लापता

सीवन नदी में करबला पुल के आगे पुलिस और होमगार्ड के जवानों के सर्चिंग दल को ग्राम छापरीखुर्द के पास सुबह नदी में लापता पटवारी महेंद्र रजक का शव मिला। उनकी आई-20 कार भी मिली। मप्र तहसीलदार संघ के अध्यक्ष (शाजापुर में पदस्थ तहसीलदार) नरेंद्र सिंह की तलाश जारी। दोनों रात में कार से वापस लौट रहे थे। खबर लिखे जाने तक लापता तहसीलदार नरेंद्र सिंह का पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में दर्दनाक हादसा, पिता समेत 3 बेटियों की ट्रेन से कटकर मौत; जानें क्या है मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button