इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : पटवारी और MPPSC मेंस परीक्षा एक ही दिन होने से अभ्यर्थियों में नाराजगी, लोक सेवा आयोग के ऑफिस पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

इंदौर। पांच साल बाद हो रही पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीखों को लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। सोमवार को छात्रों ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिस पहुंचकर परीक्षा की तारीखों में बदलाव के लिए ज्ञैपन दिया। दरअसल, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 (MPPSC 2019 mains) परीक्षा और पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीखें एक ही समय पर पड़ रही हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को एक परीक्षा से चूकने का डर है।

हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा : अभ्यर्थी

ज्ञापन देने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन संगठन द्वारा एक ही समय अवधि में दोनों परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसकी वजह से अभ्यर्थी दोनों परीक्षा नहीं दे पाएंगे। ऐसा करके में अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पांच साल बाद पटवारी की परीक्षा है तो सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

अभ्यर्थियों का कहना है कि, राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2019, 15 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जा रही है। इसी दौरान सहायक संपरीक्षक पटवारी की समझ भर्ती भी निकाली गई है। छात्र अब यह असमंजस में है कि किस परीक्षा में सम्मिलित हो। इसलिए हमारा निवेदन है कि परीक्षा को रीशेड्यूल किया जाना चाहिए।

क्या है मामला

एमपीपीएससी 2019 मुख्य परीक्षा की तारीख हाईकोर्ट के आदेश के बाद तय की गई है। पिछले दिनों MPPSC के प्रवक्ता डॉ रविंद्र पंचभाई ने कहा था कि यह तारीख हाईकोर्ट के आदेश के बाद तय हुई है, ऐसे में इस परीक्षा की तारीख बदलने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा था कि पटवारी परीक्षा की तारीखों को लेकर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल फैसला कर सकता है।

ये भी पढ़ें- पटवारी परीक्षा की तारीखों पर तकरार; अभ्यर्थियों ने कहा- MPPSC मेंस की परीक्षा भी इसी दिन, री शेड्यूल करें एग्जाम

13 लाख उम्मीदवारों ने भरे फॉर्म

मध्यप्रदेश में पांच साल बाद हो रही पटवारी परीक्षा के लिए तकरीबन 13 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 15 अप्रैल तक निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 20 अप्रैल को पटवारी भर्ती परीक्षा भी है और एमपीपीएसी मेन भी है। ऐसे में वे एक परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।

(आप भी अपने क्षेत्र से जुड़ी किसी खबर या घटना की जानकारी जिम्मेदारों तक पहुंचाना चाहते हैं तो 7049116209 पर वॉट्सऐप करें।)

संबंधित खबरें...

Back to top button