भोपालमध्य प्रदेश

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस: शिवराज की क्लास में अच्छे कामों की तारीफ, खामियों पर फटकार, कहा- गड़बड़ी करने वालों को छोडूंगा नहीं

सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर भी सीएम नाराज, कलेक्टरों से कहा- आप लोग खुद बड़े सड़कों की मॉनिटरिंग करें

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेशभर के कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने कोरोनाकाल में अफसरों के अच्छे कामों की तारीफ की और खामियों को लेकर फटकार भी लगाई। इसके अलावा, पीएम आवास में गड़बड़ी को लेकर अफसरों को सीधी चेतावनी दी। सीएम का कहना था कि कुछ अफसरों ने पीएम आवास के लिए पैसे लिए हैं, मैं गड़बड़ी करने वाले लोगों को छोड़ूंगा नहीं। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 82% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। अब मैं जिलों में औचक निरीक्षण करूंगा। कुछ जगह अभी जनदर्शन में मुझे खामियां दिखी हैं। पीएम आवास में मुझे पता चला कि अधिकारियों ने लोगों से पैसे ले लिए। मैं ऐसे लोगों को छोड़ूंगा नहीं। अभी निलंबित कर जांच बैठा दी है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हितग्राहियों के डेटा तैयार करें। इनमें उनके नाम और नंबर हों। मैं कभी भी किसी से फोन कर बात कर सकता हूं।

MP : राज्यपाल से मिले सीएम शिवराज, योजनाओं की प्रगति और कोरोना की वर्तमान स्थिति से कराया अवगत

अब मैं खुद हर शिकायतों की मॉनिटरिंग करूंगा: सीएम

सीएम ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर अफसरों की क्लास लगाई। साथ ही कलेक्टर को बड़े कामों की मॉनिटरिंग के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार से प्रदेश में जनसुनवाई शुरू होगी। कलेक्टर और कमिश्नर बाकी अधिकारी भी जनता से मिलेंगे। शिकायतों के निराकण की हम मॉनिटरिंग भी करेंगे। हम हर महीने सीएम हेल्पलाइन की भी मॉनिटरिंग करेंगे। हम देखेंगे कि इन शिकायतों पर कार्रवाई होती है कि नहीं।

प्रदेश में 8 महीने में 8131 अपराध दर्ज हुए हैं: सीएम

सीएम ने प्रदेश में अपराध को लेकर जानकारी दी और खराब परफॉर्मेंस वाले जिलों के एसपी को फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 31 अगस्त 2020 तक 8131 अपराध दर्ज हुए हैं। इसमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, बलात्कार, लूट और बलवा के अपराध शामिल हैं। सीएम ने दमोह एसपी से कहा कि आप सिस्टम सुधारें, ऐसे नहीं चलेगा। दमोह की रैंकिंग प्रदेश में सबसे पीछे 52वें नंबर पर है। नीमच एसपी से कहा कि तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई धीमे क्यों है? क्या कर रहे हैं जिले में? तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

अलीराजपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों को स्टेट हेलीकॉप्टर से घुमाया, देखें वीडियो

अब सुराज से सरकार चलेगी: सीएम

उन्होंने कहा कि सुराज का मतलब है- बिना लिए और दिए जरूरतमंदों को लाभ मिल जाए। इसे सभी दिमाग में बैठा लें। अब जनभागीदारी से सरकार चलेगी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि परिवार का कोई सदस्य चला गया तो उसकी हम मदद करें। अनुकंपा की नियुक्ति को लेकर हम व्यवस्था बना लें कि समय सीमा के अंदर लोगों को नियुक्ति मिल जाए।

सीएम ने भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई की थी

दरअसल, मुख्यमंत्री ने हाल ही में रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में जन दर्शन यात्रा की। इस दौरान उन्हें कई तरह की शिकायतें मिली थीं। रैगांव और पृथ्वीपुर क्षेत्र में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं। सीएम ने तत्काल अफसरों को सस्पेंड किया और जांच बैठाने के निर्देश दिए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button