ताजा खबरराष्ट्रीय

पटना सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा : ट्रांसफॉर्मर फटने से एक वकील की मौत; 6 झुलसे, कोर्ट के बाहर वकीलों का धरना

पटना। पटना सिविल कोर्ट में आज करीब डेढ़ बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट होने से एक वकील देवेंद्र प्रसाद की मौत हो गई। वहीं, 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अचानक हुए इस हादसे के कारण अशोक राजपथ पर हड़कंप मच गया। बता दें कि ट्रांसफॉर्मर सिविल कोर्ट के गेट पर लगा था।

आग में झुलसा एक वकील

शुरुआती जांच के अनुसार, गांधी मैदान स्थित पटना सिविल कोर्ट में धमाका हुआ। कोर्ट की कार्रवाई के बाद वकील परिसर में खड़े हुए थे, तभी अचानक से विस्फोट की तेज आवाज आई और उसमें आग लग गई। इस आग की चपेट में एक वकील आ गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई और कई घायल हो गए।

घायलों में एक की हालत गंभीर

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मदद के लिए पहुंची। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए PMCH भेजा गया। जिनमें से जितेंद्र नाम के युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद वकीलों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

Transformer Blast patna

धरने पर उतरे वकील

कोर्ट परिसर में मृतक वकील के शव को रखकर धरना दिया जा रहा है। साथी वकील मांग कर रहे हैं कि वकील चीफ जस्टिस को बुलाया जाए और सरकार मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दे। वहीं, प्रशासनिक वकीलों को शांत कराने में जुटा हुआ है। लेकिन वकीलों का गुस्सा कम नहीं रहा है उन्होंने पुलिस की गाड़ियों को भी घेर लिया।

FIR की मांग

हादसे के बाद वकीलों का कहना है कि इन लोगों ने गलत रिपोर्ट दी थी कि वकीलों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है, लेकिन हमारे बैठने के लिए अंदर जगह नहीं है। जिसके बाद कुछ वकील बाहर आकर बैठ गए। अगर ये लोग रिपोर्ट सही देते तो आज हमारे साथी की मौत नहीं होती। सेक्रेटरी, जीएम और जिला जज की मिलीभगत से ये हादसा हुआ है। तीनों पर FIR दर्ज होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें – SC 15 मार्च को करेगा चुनाव आयुक्त नियुक्ति मामले पर सुनवाई, याचिका में अपॉइंटमेंट रोकने की मांग की गई

संबंधित खबरें...

Back to top button