बॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

Pathan Controversy : बरेली के सिनेमाघर में चल रही थी पठान मूवी, तभी हुआ कुछ ऐसा…बुलानी पड़ी पुलिस

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पठान फिल्म के शो के दौरान जमकर हंगामा हो गया। एक मॉल में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद मॉल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस पूरे बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बरेली के एक मॉल में भी पठान फिल्म चल रही थी। जैसे ही दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी में बेशर्म रंग वाला गाना आया तो किसी शरारती तत्व ने अजीब कमेंट करना शुरू कर दिया और मोबाइल से मूवी का वीडियो बनाने लगे। सिनेमाघर के कर्मचारियों ने वीडियो बनाने से रोका और कहा कि यह नियमों के खिलाफ है। जिसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई।

कुछ लोग हिरासत में लिए गए

हंगामे की सूचना मिलने पर थाना इज्जतनगर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ युवक फिल्म के दौरान अपने मोबाइल फोन से मूवी का वीडियो बनाने लगे थे, जिसको लेकर सिनेमाघर के कर्मचारियों ने रोका भी था।

कल देशभर में हुआ था पठान का विरोध

बधुवार को फिल्म पठान के रिलीज होते ही देशभर में इसका विरोध होना शुरू हो गया था। कई राज्यों में हिंदू संगठनों द्वारा सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। फिल्म का पोस्टर फाड़कर हटा दिया गया। शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। कई जगहों पर टिकट काउंटर बंद कराए गए। शो भी कैंसिल किए गए हैं। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए। जिसके बाद सिनेमाघर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया।

HD प्रिंट में ‘पठान’ लीक

रिलीज के कुछ ही घंटों बाद फिल्म मेकर्स को बड़ा झटका लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tamilrockers, Filmy4wap, Filmyzilla, Mp4movies, Pagalworld, और Vegamovies जैसी वेबसाइट्स ने शाहरुख खान की ‘पठान’ को लीक कर दिया है। वेबसाइट्स पर पठान का एचडी प्रिंट बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी की नसीहत के बाद बदले BJP नेताओं के सुर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- फिल्म पठान का विरोध नहीं होना चाहिए

आईएमडीबी पर कितनी रेटिंग मिली

फिल्म पठान को आईएमडीबी पर 6.8 की एवरेज रेटिंग मिली है। फिल्म को 49.3 प्रतिशत लोगों ने 10 की रेटिंग दी है। 5.6 प्रतिशत लोगों ने 9 की रेटिंग दी है, वहीं 3.2 प्रतिशत लोगों ने 8 की रेटिंग दी है। 34.3 प्रतिशत लोगों ने फिल्म को 1 रेटिंग दी है।

आतंकियों से एक साथ लड़ते दिखे ‘पठान’ और ‘टाइगर’

‘पठान’ में सलमान खान का 10 मिनट का कैमियो है। सिनेमाहॉल में बैठे दर्शकों में से कई लोगों ने ट्विटर पर सलमान के इस कैमियो की झलक दिखाई है। सलमान फिल्म में टाइगर के किरदार में हैं और ‘पठान’ को आतंकियों के चंगुल से बचाते हुए दिख रहे हैं। दोनों को साथ में एक्शन और फाइट करते देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में ‘पठान’ मूवी का सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन, टिकट काउंटर बंद कराए; जबलपुर में पोस्टर में लगाई आग

संबंधित खबरें...

Back to top button