बॉलीवुडमनोरंजन

दुनियाभर में ‘पठान’ का जलवा… आठ दिन में बॉक्स ऑफिस पर 667 करोड़ रुपये की कमाई की

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने अपनी रिलीज के आठ दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ‘पठान’ ने कुल 667 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म (YRF) ने गुरुवार को बताया कि ‘पठान’ ने 8वें दिन भारत में 18.25 करोड़ रुपए कमाए। जिनमें हिंदी में 17.50 करोड़ रुपए और डब संस्करणों में 75 लाख रुपए शामिल हैं।

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 25 जनवरी को हिंदी में दुनिया भर में रिलीज की गई थी। इसके साथ ही तमिल और तेलुगु में भी डब संस्करणों रिलीज किए गए थे। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने भी अभिनय किया है। अपनी रिलीज से ही फिल्म भारत में 348.50 करोड़ रुपए (हिंदी में 336 करोड़ और डब संस्करणों में 12.50 करोड़ रुपए) कमा चुकी है। जबकि, इसने विदेश में 250 करोड़ रुपए की कमाई की है।

आतंकियों से एक साथ लड़ते दिखे ‘पठान’ और ‘टाइगर’

‘पठान’ में सलमान खान का 10 मिनट का कैमियो है। सिनेमाहॉल में बैठे दर्शकों में से कई लोगों ने ट्विटर पर सलमान के इस कैमियो की झलक दिखाई है। सलमान फिल्म में टाइगर के किरदार में हैं और ‘पठान’ को आतंकियों के चंगुल से बचाते हुए दिख रहे हैं। दोनों को साथ में एक्शन और फाइट करते देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 33 साल बाद घाटी के सिनेमाघरों में लगी दर्शकों की लाइन, पठान के शो हाउसफुल

स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म

पठान में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। YRF स्पाई यूनिवर्स की इस चौथी फिल्म में शाहरुख खान ने पठान नाम के एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं। फिल्म में शाहरुख का कैमियो भी खूब पसंद किया जा रहा है।

HD प्रिंट में ‘पठान’ लीक

फिल्म के रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद फिल्म मेकर्स को बड़ा झटका लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tamilrockers, Filmy4wap, Filmyzilla, Mp4movies, Pagalworld, और Vegamovies जैसी वेबसाइट्स ने शाहरुख खान की ‘पठान’ को लीक कर दिया गया। वेबसाइट्स पर पठान का एचडी प्रिंट बताया गया।

ये भी पढ़ें Pathan Controversy : बरेली के सिनेमाघर में चल रही थी पठान मूवी, तभी हुआ कुछ ऐसा…बुलानी पड़ी पुलिस

देशभर में हुआ था पठान का विरोध

फिल्म पठान के रिलीज होते ही देशभर में इसका विरोध होना शुरू हो गया था। कई राज्यों में हिंदू संगठनों द्वारा सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। फिल्म का पोस्टर फाड़कर हटा दिया गया। शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। कई जगहों पर टिकट काउंटर बंद कराए गए। शो भी कैंसिल किए गए हैं। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए। जिसके बाद सिनेमाघर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया।

मनोरंजन जगत की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button