विवाद में चल रही बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब फिल्म पठान के कुछ सीन्स और गानों में बदलाव होगा। सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने गुरुवार को फिल्म मेंकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। सेंसर बोर्ड ने भगवा बिकनी समेत फिल्म के कई सीन पर कैंची चलाई है।
सेंसर बोर्ड के फैसले पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खुशी जताई और सेंसर बोर्ड के निर्णय को सराहनीय बताया है। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होनी है।
फिल्म #Pathaan पर सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है। जब यह मामला मेरे सामने आया था तभी मैंने कहा था कि रील लाइफ रियल लाइफ पर भी असर डालती है।
निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों, सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। pic.twitter.com/8fDiM5r8XG
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 29, 2022
गृह मंत्री ने जताई खुशी
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो जारी करते हुए कहा- फिल्म पठान पर सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है। जब यह मामला मेरे सामने आया था तभी मैंने कहा था कि रील लाइफ रियल लाइफ पर भी असर डालती है। निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों, सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। मध्य प्रदेश के कई हिन्दूवादी संगठनों ने पठान फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी।
रिवाइज्ड वर्जन भी मांगा
सेंट्रल बोर्ड की तरफ से मेकर्स को जिन हिस्सों पर कैंची चलाने की सलाह दी गई है, उनमें जिसमें फिल्म का विवादित गाने ‘बेशर्म रंग’ गाना भी शामिल है। सेंट्रल बोर्ड के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा- हमने मेकर्स से कहा है कि वे फिल्म की रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन हमारे पास सबमिट करें। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बारीकी से देखने के बाद ये सुझाव दिया। प्रसून जोशी ने पठान पर कहा, ‘सेंसर बोर्ड हमेशा से ही क्रिएटिविटी और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच बैलेंस बनकर रखता है। हमें विश्वास है कि बातचीत के जरिए कोई न कोई रास्ता हम निकाल सकते हैं।’
री एडिटेड कॉपी भी मांगी
सेंसर बोर्ड ऑफ इंडिया ने ‘पठान’ के मेकर्स को फिल्म के कुछ सीन हटाने के बाद री एडिटेड कॉपी सबमिट करने का सुझाव दिया गया है। जिसके बाद सेंसर बोर्ड यशराज बैनर की फिल्म को सर्टिफिकेट देगी।
क्या है विवाद का कारण ?
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद बोल्ड सीन दिए हैं, जिसका विरोध हो रहा है। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, इसको लेकर भी विवाद हो रहा है। कई राज्यों में इसे बैन करने की भी चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म के सीन को लेकर सोशल मीडिया में जमकर विरोध हुआ था। कुछ लोगों ने फिल्म के समर्थन में पोस्ट किए थे तो कुछ लोगों ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। इसके बाद पठान के सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘पठान’
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ 12 दिसंबर 2022 को रिलीज कर दिया गया। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
शाहरुख खान ‘जवान’ और डंकी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में साउदी अरब में फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैमियो रोल करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में बैन होगी शाहरुख की फिल्म पठान! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत
ये भी पढ़ें: योगी की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल: ‘पठान’ फिल्म के पोस्टर में दीपिका की जगह सीएम की तस्वीर, ट्वीट करने वाले पर FIR दर्ज