
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंदौर-रतलाम पैसेंजर ट्रेन की बोगी में रविवार रात अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख रेलवे के अधिकारी यहां पहुंचे लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग लगने से एक बोगी पूरी तरह जल गई। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन खाली थी। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्लेटफार्म 8 नंबर पर खड़ी थी ट्रेन
उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर इंदौर-रतलाम पैसेंजर ट्रेन रविवार रात करीब 11.45 बजे खड़ी थी। ट्रेन की बोगी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बोगी जल चुकी थी।
#उज्जैन: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के कोच में रविवार रात को अचानक लगी #आग, दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।#Rail #Train #Fire #PeoplesUpdate #MPNews pic.twitter.com/nF9rORSoVO
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 21, 2022
उज्जैन से इंदौर जानी थी ट्रेन
इंदौर-रतलाम-बीना पैसेंजर ट्रेन नागदा स्टेशन से उज्जैन शाम 7.40 पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी। ट्रेन से यात्रियों के उतरने के बाद रात 8.40 उसे प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर खड़ा कर दिया गया था। ट्रेन को सोमवार सुबह उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होना था।
कैसे लगी आग
जीआरपी थाने के सहायक उपनिरीक्षक केएस टंडन ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई है। हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इसकी जांच की जाएगी, स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे जाएंगे।