जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

स्कूल टीचर ने दूसरी क्लास के छात्र से थाली में उठवाया मैला, फिर उसी में परोसी खिचड़ी, खाने से इनकार करने पर पीटा

सीधी। जिले के सरकारी स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र से मैला उठवाने का मामला सामने आया है। शिक्षक मणिराज सिंह गोंड ने 7 वर्षीय छात्र से मध्याह्न भोजन परोसे जाने वाली थाली से मैला उठवाया। फिर थाली धुलवाई। इतना ही नहीं, इसी थाली में छात्र को मिड डे मील की खिचड़ी परोसी गई। जब उसने खाने से इनकार किया तो टीचर ने उससे मारपीट की, स्कूल से निकालने की धमकी दी। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

घटना संकुल केंद्र पोखरा की शासकीय प्राथमिक शाला की एक फरवरी की है। सोशल मीडिया में घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को मामला उजागर हुआ है। यहां शिक्षक मणिराज सिंह गोंड ने छात्र से कमरे में पड़ी गंदगी साफ करने के लिए कहा। जब उसने मना किया तो शिक्षक ने पिटाई कर दी। मैला साफ नहीं करने पर स्कूल में नहीं आने देने की धमकी भी दी।

टीचर बोला- क्या मैं हटाऊंगा गंदगी?

स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्र घर पहुंचा और जानकारी परिजन को दी। दूसरे दिन उसके पिता, सरपंच कमलेंद्र सिंह, पड़ोसियों के साथ स्कूल पहुंचे। छात्र के पिता ने बताया कि जब घटना के बारे में शिक्षक मणिराज सिंह से जानकारी ली तो उन्होंने कहा- यदि स्कूल का मैला बच्चे नहीं हटाएंगे, तो क्या हम हटाएंगे, यहां कोई चपरासी नहीं है।1

5 तारीख को मामला संज्ञान में आया था, इस घटना की जांच के लिए बीआरसी नियुक्त किया गया है। संभवत: कल तक रिपोर्ट आ जाएगी, फिर शिक्षक पर कार्रवाई करेंगे।- प्रेमलाल मिश्रा, डीईओ सीधी

बच्चे के पिता ने मामले की शिकायत की है। शिक्षक मणिराज सिंह गोंड के खिलाफ धारा 323, 504, 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। – रीता त्रिपाठी, थाना प्रभारी बहरी

संबंधित खबरें...

Back to top button