राष्ट्रीय

शीतकालीन सत्र का आगाज: PM मोदी की सभी दलों से अपील- सेशन को प्रोडक्टिव बनाएं

संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। इससे पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सभी दलों के नेताओं से सदन की कार्रवाई को चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि, बिना शोरगुल और व्यवधान के चर्चाओं को आगे बढ़ाएं। यह सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा, सरकार इस सत्र में 16 बिल पास कर सकती है।

PM की अपील- सदन चलने दें

सत्र की शुरुआत से पहले पीएम ने कहा, ‘पहली बार सदन में आए युवा सांसदों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हम ज्यादा से ज्यादा अवसर दें। चर्चाओं में भागीदार बनाएं। पिछले दिनों सभी दलों के नेताओं से मुलाकात हुई। इस दौरान युवा सांसदों ने कहा कि सत्र ना चलने के कारण, सदन ना चलने के कारण हम जो सीखना चाहते हैं, हम उससे अछूत रह जाते हैं। इसलिए सदन का चलना बहुत जरूरी है। ये सभी युवा सांसदों की मांग है।

भारत को G-20 की मेजबानी मिलना एक बहुत बड़ा अवसर

पीएम मोदी ने संसद सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जिस तरह से भारत से उम्मीदें बढ़ी हैं और जिस तरह से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है। ऐसे समय में G-20 की मेजबानी भारत को मिलना एक बहुत बड़ा अवसर है। यह समिट सिर्फ एक कूटनीतिक कार्यक्रम नहीं है। बल्कि दुनिया के सामने भारत की क्षमता को दिखाने का मौका है।

तीन बिलों का विरोध करेगी कांग्रेस

कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने तीन विधेयकों का विरोध करने का फैसला किया है। इनमें बायोडायवर्सिटी संशोधन बिल 2021, बहु-राज्य सहकारी समिति संशोधन बिल और वन संरक्षण संशोधन बिल शामिल है। पार्टी की मांग है कि इन बिलों को स्थाई समिति को भेजा जाए।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button