राष्ट्रीय

Monsoon Session: AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से सस्पेंड, नारेबाजी के बाद लिया गया एक्शन; दोनों सदनों में अब तक 24 सांसदों पर कार्रवाई

संसद को आठवें दिन यानि आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है। इसी बीच आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को संसद की कार्रवाई से सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर सदन में नारेबाजी करते हुए डिप्टी चेयरमैन हरिवंश की कुर्सी की तरफ पेपर फेंकने का आरोप है। वह 24वें ऐसे सांसद है जिन्हें इस बार मॉनसून सत्र में सस्पेंड किया गया है। उन्हें एक हफ्ते की बची हुई कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया गया।

इस मुद्दे के दौरान हुआ हंगामा

बताया जा रहा है कि, आप सांसद संजय सिंह सदन के भीतर गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले को उठा रहे थे। इस दौरान उन पर नारेबाजी करने, पेपर फाड़कर स्पीकर की चेयर की ओर उछालने का आरोप है। बता दें कि, गुजरात के बोटाद में हाल ही में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मंगलवार को 19 सांसद हुए थे निलंबित

मानसून सत्र के 7वे दिन मंगलवार को विपक्ष ने GST और महंगाई पर हंगामा किया था। इसके बाद, राज्यसभा से विपक्ष के 19 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इन सांसदों में तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, एल यादव और वी वी. शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक शामिल हैं। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही पहले एक घंटे और फिर दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha से कांग्रेस के 4 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित, चेतावनी के बाद लोकसभा स्पीकर ने की कार्रवाई

सोमवार को कांग्रेस के चार सांसदों पर हुई थी कार्रवाई

सोमवार को भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने महंगाई और GST की बढ़ती दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। भारी हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिड़ला ने कांग्रेस के 4 सदस्यों को निलंबित कर दिया था। मणिक्कम टेगोर, टीएम प्रतापन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास को इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button