ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal : चेटीचंड पर बैरागढ़ में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली, युवाओं ने डीजे की धुन पर जमकर किया डांस; देखें VIDEO

भोपाल। चेटीचंड के पर्व यानी भगवान झूलेलाल की जयंती पर सिंधी समाज ने राजधानी में भव्य शोभायात्रा निकाली। बैरागढ़ में भगवान झूलेलाल की झांकी सजाकर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरी, जिसमें सामाजिक बंधु परिवार सहित शामिल रहे। महिलाओं, युवतियों समेत युवाओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया और भगवान झूलेलाल के जयकारें लगाए। शोभायात्रा में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भी शामिल हुए।

शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

दरअसल, सिंधी समाज भवन में पूज्य बहराना साहब की ज्योति प्रज्वलित करने के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल के अलावा संत कंवर राम, सिंध के अंतिम सम्राट राजा दाहिर सेन सहित अनेक संत महात्माओं की झांकियां शामिल थी। संत हिरदाराम नगर के आध्यात्मिक क्षेत्र में सक्रिय संत महात्माओं ने भी शिरकत की। झूलेलाल कल्याण सेवा मंडल से जुड़े सेवादारों ने अध्यक्ष राजकुमार वाधवानी की अगुवाई में शोभायात्रा में छेज लोक नृत्य पेश किया। पहली बार शोभायात्रा लगभग एक किमी लंबी नजर आई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।

जनेऊ एवं मुंडन संस्कार हुए

झूलेलाल मंदिर में मेले का आयोजन किया गया है। सुबह से ही भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना के साथ मेला शुरू हुआ। परंपरा के अनुसार बच्चों के जनेऊ संस्कार एवं मुंडन संस्कार की रस्म भी यहां अदा की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे। बैरागढ़ बस स्टैंड स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में बहिराणा पूजन के बाद प्रसाद वितरण हुआ। पुराना बी वार्ड स्थित ठकुर आसनलाल, झूलेलाल मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गई।

बीमाकुंज में झूलेलाल की जयंती पर हुए कार्यक्रम

इधर, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा राजधानी के कोलार क्षेत्र स्थित बीमाकुंज में आयोजित भगवान झूलेलाल की जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भगवान झूलेलाल के चरणों में श्रद्धावत प्रणाम कर आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने निरंतर इस तरह के प्रेरक धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सनातन परंपरा की रक्षा कर रहे बीमाकुंज निवासी भाइयों बहनों को आत्मीय आभार।

चूनाभट्टी पर भी भगवान झूलेलाल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें सम्मिलित होकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भगवान झूलेलाल जी का पूजन-अर्जन किया। इस दौरान सिंधी समाज के भाइयों-बहनों से आत्मीय भेंट हुई। उन्होंने जल-ज्योति और वरुणावतार, भगवान झूलेलाल जी से प्रार्थना है कि यह वर्ष सबके लिए सुख व समृद्धि दायक हो।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button