
स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भारतीय एथलीट्स एक के बाद एक मेडल जीतकर टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ रहे हैं। 5 दिन पूरे हो जाने के बाद भारत के खाते में कुल 15 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल हैं। 15 में से 8 मेडल सिर्फ पांचवें दिन आए हैं। पांचवें दिन कई भारतीय एथलीट्स ने देश का नाम रोशन किया, जिन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। अब आज (03 सितंबर) यानी छठे दिन भारत की झोली में 7 मेडल आने की उम्मीद है।
सुमित का असाधारण प्रदर्शन : पीएम
पीएम मोदी ने मेंस जैवलिन एफ64 में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “सुमित का असाधारण प्रदर्शन! मेंस जेवलिन F64 इवेंट में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई! उन्होंने उत्कृष्ट निरंतरता और उत्कृष्टता दिखाई है। उनके आने वाले प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
सुमित ने टोक्यो में भी जीता था गोल्ड, अब खुद का रिकॉर्ड तोड़ा
सुमित अंतिल ने मेन्स जैवलिन थ्रो (F64 वर्ग) में स्वर्ण पदक जीता। सुमित ने अपने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सुमित अंतिल का ये थ्रो पैरालंपिक गेम्स के इतिहास (F64 वर्ग) का बेस्ट थ्रो रहा। इसी के साथ सुमित अंतिल ने इस मुकाबले में अपना ही पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने पहले प्रयास में 69.11 मीटर का थ्रो किया, जो नया पैरालंपिक रिकॉर्ड रहा। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 70.59 मीटर भाला फेंककर फिर एक बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता था।
शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी को दी बधाई
पीएम मोदी ने तीरंदाजी में शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी को मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “टीम वर्क की जीत! मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी में बॉन्ज मेडल जीतने पर शीतल देवी और राकेश कुमार को बधाई। उन्होंने उल्लेखनीय निपुणता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया है। भारत इस उपलब्धि से खुश है।”
सुहास यथिराज के लिए कही ये बात
पीएम मोदी ने बैडमिंटन में सिल्वर जीतने वाले सुहास यथिराज की सफलता पर बधाई दी। साथ ही एक्स पर लिखा, “पैरालिंपिक2024 के मेंस सिंगल एसएल4 बैडमिंटन इवेंट में सुहास यतिराज का प्रतिष्ठित रजत पदक जीतना एक शानदार उपलब्धि है! उनकी सफलता पर भारत खुश है। हमें उनकी दृढ़ता और खेल के प्रति प्रतिबद्धता पर गर्व है।”
पीएम मोदी ने इसके अलावा भी मडेल जीतने वाले सभी एथलीट्स को बधाई दी। साथ उनके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बधाई संदेश भी लिखा है।
पेरिस पैरालंपिक में 03 सितंबर को भारत का शेड्यूल
- पैरा शूटिंग : दोपहर 1:00 बजे – महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (क्वालीफिकेशन) – मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा
- पैरा एथलेटिक्स : 2:28 PM – महिला शॉट पुट F34 फाइनल – भाग्यश्री जाधव
- पैरा तीरंदाजी : 3:20 PM – महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन 1/8 एलिमिनेशन – पूजा
- पैरा शूटिंग : 7:30 PM – महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (फाइनल) – मोना अग्रवाल और अवनी लेखरा (अगर क्वलीफाई किया)
- पैरा तीरंदाजी : 9:21 PM – महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन क्वार्टरफाइनल – पूजा (अगर क्वलीफाई किया)
- पैरा तीरंदाजी : 9:55 PM – महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन सेमीफाइनल – पूजा (अगर क्वलीफाई किया)
- पैरा तीरंदाजी : 10:27 PM – महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन कांस्य पदक मैच – पूजा (अगर क्वलीफाई किया)
- पैरा एथलेटिक्स : 10:38 PM – महिलाओं की 400 मीटर टी20 फाइनल – दीप्ति जीवनजी (अगर क्वलीफाई किया)
- पैरा तीरंदाजी : 10:44 PM – महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्वर्ण पदक मैच – पूजा (अगर क्वलीफाई किया)
- पैरा एथलेटिक्स : 11:50 PM – पुरुषों की ऊंची कूद टी63 फाइनल – शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु और शैलेश कुमार
- पैरा एथलेटिक्स : 12:13 AM – पुरुषों की भाला फेंक F46 फाइनल – अजीत सिंह यादव, रिंकू और सुंदर सिंह गुर्जर।
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के मेडल
- अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
- मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
- प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
- मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
- रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
- प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
- निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
- योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)
- नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL3)
- मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
- थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
- सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4)
- शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन
- सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग)
- नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6) 17