
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony : फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलिंपिक खेलों का महाकुंभ शुरू होने वाला है। पेरिस ओलिंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को होनी है। इस इवेंट में 10500 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। इस बार का इवेंट बेहद शानदार होने वाला है। इसका आयोजन स्टेडियम से बाहर किया जा रहा है। ओपनिंग सेरेमनी का पूरा कार्यक्रम एफिल टावर और सीन नदी पर होना है। ये पहली बार है जब इस कार्यक्रम को स्टेडियम के बाहर आयोजित किया जाएगा।
किस समय होगी ओपनिंग सेरेमनी ?
पेरिस ओलिंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है। Paris Olympic 2024 Opening Ceremony की शुरुआत 26 जुलाई को पेरिस के समय अनुसार शाम 7.30 से, वहीं भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से शुरू होगी और यह तीन घंटे से अधिक समय तक चलेगी।

कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी
पेरिस ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी, जो अपने आप में इस बार अनोखा होने वाला है। पेरिस गेम्स में ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर आयोजित होने वाला पहला कार्यक्रम होगा। इस बार इसका आयोजन सीन नदी के किनारे होगा। एथलीटों की पारंपरिक परेड सीन नदी के किनारे नावों में होगी, न कि स्टेडियम में, जैसा कि पिछले खेलों के ओपनिंग सेरेमनी में अपने देखा होगा। सीन नदी पर 6 किलोमीटर लंबे परेड का भी आयोजन किया जाएगा। इस सेरेमनी के दौरान एक और रिवाज को बदला जाएगा। हर बार ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स ट्रैक पर मार्च करते थे। इस बार 100 नाव पर सवार होकर करीब 10,500 एथलीट्स सीन नदी पर मार्च करते हुए दिखेंगे। अंत में ओलिंपिक के मशाल को जलाकर खेलों की आधिकारिक रूप से इवेंट की शुरुआत की जाएगी।
10,500 एथलीट होंगे शामिल
इस खेलों के महाकुंभ में 200 से अधिक देशों के लगभग 10,500 एथलीट शामिल होंगे, जिसमें 117 भारतीय खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई घर बैठे ही करने का प्लान है तो आप कर सकते हैं।
कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?
पेरिस ओलिंपिक 2024 की स्ट्रीमिंग राइट्स भारत में Viacom 18 के पास है। इसलिए यदि आप टीवी पर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको स्पोर्ट्स18, जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलिंपिक की सुरक्षा में भारत को बड़ी जिम्मेदारी, ITBP की K9 डॉग्स टीम रहेगी तैनात