अंतर्राष्ट्रीयअन्यखेलताजा खबर

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony : पेरिस ओलंप‍िक 2024 की क्लोज‍िंग सेरेमनी आज, मनु भाकर-पीआर श्रीजेश को म‍िली बड़ी जिम्मेदारी, जानें कब और कैसे देख पाएंगे

पेरिस। लगभग तीन सप्ताह तक चले खेलों का महाकुंभ पेरिस ओलंपिक अपने आखिरी पड़ाव पर है। कई उतार-चढ़ाव के बाद आज देर रात से इसका समापन समारोह शुरू होगा। 2024 ओलंपिक मेजबानी की जिम्मेदारी इस बार फ्रांस को दी गई थी, जिसकी शुरुआत 26 जुलाई को ओलंपिक मशाल जलाकर व रंगारंग कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति से हुई। यह समापन समारोह पेरिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां करीब 80000 दर्शक मौजूद होंगे।

पेरिस ओलंपिक्स में 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत की झोली में कुल 6 मेडल आए हैं। देश के धुरंधर खिलाड़ी इस बार एक भी गोल्ड मेडल जीतने में असफल रहे। ओलंपिक मेडल सूची में भारत अभी 71वें स्थान पर काबिज है। क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान प्रतियोगिता में शामिल हुए एथलीटों की उपलब्धियों और मेजबान शहर पेरिस में सफलतापूर्वक संपन्न हुए इस आयोजन का जश्न मनाया जाएगा। क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ओर से शूटर मनु भाकर और हॉकी के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ध्वजवाहक होंगे।

कब, कहां और कैसे देखें प्रसारण ?

पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार सोमवार (12 अगस्त) को रात 12:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इसका सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 वन एसडी और स्पोर्ट्स 18 वन एचडी टीवी चैनलों पर किया जाएगा। साथ ही आप इसे लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फ्री स्ट्रीम कर सकते हैं।

अनोखा था ओलंपिक का आगाज

ओलंपिक के इतिहास में यह पहली बार हुआ था जब किसी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन स्टेडियम में नहीं बल्कि कहीं बाहर हुआ। पेरिस स्थित सीन नदी के किनारे इसे कराया गया। 100 नावों पर सवार होकर दुनियाभर से आए 10 हजार से ज्यादा एथलीट ओपनिंग सेरेमनी की परेड का हिस्सा बने। इस दौरान अया नाकामुरा, सेलीन डायोन और लेडी गागा जैसे कलाकारों ने परफॉर्म किया।

Photo – Social Media

ये सेलिब्रिटी करेंगे परफॉर्म

समापन समारोह में पारंपरिक रूप से ओलंपिक मशाल को औपचारिक रूप से बुझाया जाएगा और ओलंपिक ध्वज को अगले मेजबान शहर लॉस एंजिल्स को सौंपा जाएगा। बता दें कि समर ओलंपिक 2028 की मेजबानी अमेरिका के शहर लॉस एंजेलिस को मिली है। समारोह में बिली एलिश, रेड हॉट चिली पेपर रॉक बैंड और स्नूप डॉग जैसे कलाकार परफॉर्म करेंगे। अटकलें हैं कि हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम क्रूज भी सेरेमनी में शिरकत कर हैरतंगेज स्टंट से दर्शकों को रोमांचित करेंगे। साथ ही मौजूदा मेजबान देश फ्रांस और अगले मेजबान देश अमेरिका की पारंपरिक संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।


मनु भाकर और पीआर श्रीजेश होंगे ध्वजवाहक

इस ओलंपिक में भारत की सबसे चर्चित युवा एथलीट और एक ओलंपिक में दो पदक का कीर्तिमान अपने नाम करने वाली मनु भाकर को समारोह में राष्ट्र परेड के दौरान भारतीय ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है। भारतीय हॉकी टीम के दीवार माने जाने वाले पीआर श्रीजेश भी भारतीय ध्वजवाहक के रूप में उनका साथ देंगे। श्रीजेश की शानदार गोलकीपिंग की बदौलत भारतीय हॉकी टीम लगातार दूसरी बार ओलंपिक पदक जीतने में सफल हो पाई है।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 : जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, PM मोदी ने इस तरह की तारीफ; पाकिस्तान ने 32 साल बाद जीता ओलंपिक मेडल

संबंधित खबरें...

Back to top button