
स्पोर्ट्स डेस्क। कहते हैं कि अगर आप अपने सपनों के प्रति ईमानदार हैं और उन्हें पूरा करने के लिए हौसला और जुनून रखते हैं, तो कामयाबी तय है। इस कहावत को हाल ही में पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोवर अरशद नदीम ने सच कर दिखाया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हो भी क्यों न! अरशद ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट हैं। पेरिस ओलंपिक से कुछ महीनों पहले तक उनके पास जैवलिन खरीदने के पैसे नहीं थे और आज उनकी संपत्ति करोड़ों में बताई जा रही है। यानी अरशद बहुत मालामाल हो गए हैं।
80 लाख से करोड़ों तक पहुंचे नदीम
सोशल मीडिया पर नेटिजेन्स और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने तक अरशद नदीम की कुल संपत्ति 80 लाख पाकिस्तानी रुपए थी, जो अब बढ़कर 47 करोड़ पाकिस्तानी रुपए हो गई है। लोगों के मुताबिक अब वो 9 कार और 7 अपार्टमेंट्स के मालिक हैं। कुछ लोगों ने ये भी दावा किया कि अरशद अब भारत के स्टार जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा से भी अधिक धनवान हो गए हैं। इन दावों पर अभी अरशद की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पाकिस्तान लौटने के बाद से ही लोग उन्हें तरह-तरह के तोहफों से नवाज रहे हैं। तोहफा देने की इस कड़ी में पाकिस्तान राज्य के मुख्यमंत्री-मेयर से लेकर बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हैं। पिछले दिनों एक शख्स द्वारा पैसों की गड्डी के साथ उनकी फोटो खासा वायरल हुई थी। उनके ससुर ने गिफ्ट में जो भैंस दी थी, उसे लेकर नदीम ने मजाक भी किया था।
नीरज को हराकर जीता था ओलंपिक में गोल्ड
अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो फाइनल मुकाबले में 92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ओलंपिक के इतिहास में यह अभी तक का सबसे लंबा थ्रो है। इसी मुकाबले में भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
नेटिजेंस की प्रतिक्रियाएं
X पर @BilalSalimi91 नाम के यूटर ने लिखा कि 9 अगस्त तक मेडल जीतने से पहले अरशद के पास सिर्फ 80 लाख रुपए और एक सुजुकी कार थी। लेकिन मेडल जीतने के बाद अब उनकी संपत्ति 47 करोड़ रुपए हैं। साथ ही अब वह 9 लग्जरी कार और 7 अपार्टमेंट्स के मालिक हैं।
वही एक दूसरे यूजर @CrickTrack360 ने लिखा कि अरशद अब नीरज से भी अधिक अमीर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने की गरीब महिला की मदद, मिलाया हाथ; सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO