
बच्चों के जीवन में माता-पिता का बहुत बड़ा किरदार होता है। मेरे जीवन में भी मेरे माता पिता का बड़ा रोल रहा है। 19 वर्ष की उम्र में जब मैंने टीवी इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ाया तो मेरी मां मुझसे नाराज हुईं, लेकिन पापा हर कदम पर मेरे साथ थे। उस समय पापा के दिए गए हौंसले का ही परिणाम है कि मैं आज इस मुकाम पर हूं। यह कहना था, टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान का। हिना शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आईं थीं।
अक्षरा का किरदार सबसे अहम
हिना ने बताया कि मेरे जीवन में अक्षरा का किरदार सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट रहा है। वही एक किरदार था जिसने मुझे टीवी इंडस्ट्री में खड़ा किया और मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता दिलाई। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में हिना ने कहा कि मैं ऐसे किरदार चुन रही हूं, जिसमें मुझे कुछ अलग करने का मौका मिले, जिनमें मेरी अलग-अलग प्रतिभाएं नजर आएं। मेरे दर्शकों को पता चलना चाहिए कि हिना खान कॉमेडी, थ्रिलर, ड्रामा, हॉरर, सब कर सकती है।