
उज्जैन। पुलिस ने पारदी गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के यहां वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए नकद और चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। पुलिस इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
देवास रेलवे स्टेशन से आरोपियों को दबोचा
नरवर पुलिस ने गुना एवं उज्जैन में रहने वाले पारदी गिरोह के 4 सदस्यों को देवास रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया है। जिनसे उज्जैन लाकर की गई पूछताछ में उन्होंने पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के हरनावदा स्थित घर में वारदात करना कबूल किया है। दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था जो अभी फरार हैं।
वारदात में प्रयुक्त औजार भी जब्त किए
बदमाशों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही से पौने छह लाख रुपए नगदी के अलावा चांदी के आभूषण और वारदात में प्रयुक्त औजार जब्त किए गए हैं। एसपी भूरिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात में भी इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हैं।
पुलिस को मिलेगा 25 हजार का ईनाम
वहीं प्रेस वार्ता में जागीरदार परिवार द्वारा पुलिस को 25 हजार रुपए नकद देने की घोषणा की गई। इधर, दोपहर बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया।
#उज्जैन : #पुलिस ने पारदी गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, पूर्व मंत्री #शिवनारायण_जागीरदार के यहां वारदात करना कबूला, आरोपियों के पास से लाखों रुपए नकदी और आभूषण किए जब्त, देखें #VIDEO@MPPoliceDeptt @CommissionerUJN @ujjain_sp#UjjainPolice #MPNews #PeoplesUpdate #Ujjain pic.twitter.com/DsEco312Gf
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 3, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- उज्जैन में गुरु पूर्णिमा उत्सव की धूम, सांदीपनि आश्रम में हुआ पूजन, उच्च शिक्षा मंत्री हुए शामिल