पीपुल्स संवाददाता, ग्वालियर। गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में सफेद शेरनी मादा मीरा ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात दो शावकों को जन्म दिया है। इनमें एक सफेद दशावक है और दूसरा पीला है। पीले शावक की गर्दन टेढ़ी दिख रही है। जबलपुर के टायगर एक्सपर्ट डाक्टर एवी श्रीवास्तव और ग्वालियर के डॉ. उपेन्द्र यादव शावक पर नजर रखे हैं। चिड़ियाघर में सफेद टायगरों की अब संख्या आठ हो गई है। इससे पहले 2018 में इसी मादा टायगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया था। इस समय वे तीनों बड़े हो गए हैं और चिड़ियाघर में टायगरों की संख्या आठ हो गई है।
चिड़ियाघर प्रभारी गौरव परिहार का कहना है कि मादा और दोनों शावक स्वस्थ हैं लेकिन एक पीले शावक की गर्दन टेढ़ी होने से शंका हो रही है। हालांकि जन्मजात गर्दन टेढ़ी होना कोई समस्या नहीं है। क्योंकि ये शावक दूध पी रहा है। सरंक्षित प्रजाति का यह सफेद टायगर का कुनबा बढ़ने से चिड़ियाघर के लोग खुश हैं।
मीरा को हल्का खाना दिया जा रहा
पशु चिकित्सकों के अनुसार, अभी मादा मीरा को भोजन के रूप में हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध, उबले हुए अंडे दिए जा रहे हैं। निगमायुक्त आशीष तिवारी ने चिड़ियाघर प्रभारी को निर्देशित किया है कि शिशु शावकों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखें। उन्हें तीस से चालीस दिन तक आइसोलेशन में रखा जाए। स्वास्थ्य के संबंध में केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।