
पन्ना। जिले का पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) यूं तो देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्व विख्यात है। लेकिन, पन्ना टाइगर रिजर्व में कई बार बड़े ही दुर्लभ वन्य जीवों की भी मौजूदगी सामने आ चुकी है। बता दें अभी तक बाघ, तेंदुए से आबाद पन्ना टाइगर रिजर्व में फिशिंग केट व दुर्लभ काले भेड़िये को कैमरे में कैद किया जा चुका है। अब सफारी के दौरान पर्यटकों को मोटल्ड वुड आउल भी दिखा है। बताया जाता है कि यह उल्लू केवल नेपाल एवं भारत में ही पाया जाता है।
पेड़ों के रंग में पहचानना मुश्किल
पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिकी ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में इनकी आबादी बहुत कम है। प्रकृति ने इसे इस तरह बनाया है कि पेड़ों के रंग में इसे आसानी से पहचान पाना मुश्किल है। भारत व नेपाल में पाया जाने वाला यह पक्षी पन्ना टाइगर रिजर्व में बहुत कम मात्रा में पाया जाता है। इसकी साइटिंग रात में ही होती है।
#पन्ना_टाइगर_रिजर्व (PTR) में दिखा अनोखा पक्षी, टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों को दिखा #मोटल्ड_वुड_आउल, उल्लू की यह प्रजाति मानी जाती है बेहद दुर्लभ, केवल नेपाल एवं भारत में ही मिलता है यह पक्षी, देखें #VIDEO #PannaNationalPark #MottledWoodOwl @PannaTigerResrv @MPTourism #MPNews… pic.twitter.com/a2l46QkHqo
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 18, 2024
ये भी पढ़ें- Datia News : हेड कॉन्स्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, इस काम के एवज में मांगे थे रुपए