
एंटरटेनमेंट डेस्क। पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन, इससे पहले बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को पंकज त्रिपाठी ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) के नेशनल आइकन पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह कदम लोकसभा चुनाव से पहले उठाया है। आयोग ने साल 2022 में एक्टर को नेशनल आइकन के तौर पर नॉमिनेट किया गया था।
पंकज त्रिपाठी ने आखिर क्यों छोड़ा पद ?
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक्स पर पोस्ट कर बताया कि पकंज त्रिपाठी अपनी अपकमिंग फिल्म में एक राजनीतिक नेता के किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में वह अपने रोल को स्वीकार करते हुए MoU की शर्तों के अनुसार, स्वेच्छा से ECI के नेशनल आइकन के पद छोड़ रहे हैं। एक्टर अक्टूबर 2022 से मतदाता जागरुकता और SVEEP से जुड़े थे। उनके प्रभावशाली योगदान के लिए बहुत-बहुत आभार।
राजनीति में शामिल होने के बारे में कभी नहीं सोचा था : पंकज
पंकज त्रिपाठी अपने आने वाले प्रोजेक्ट ‘मैं अटल हूं’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में, उन्होंने राजनीति में अपनी रुचि के बारे में बात की और बताया कि वे बिहार में अपने कॉलेज के दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य रहे हैं। पंकज ने कहा कि उन्होंने उस समय राजनीति में शामिल होने के बारे में कभी नहीं सोचा था। उनके मन में एक विचार था कि मैं इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकता हूं, लेकिन फिर एक गिरफ्तारी हुई और पुलिस ने मुझे पीटा, इसलिए मैंने यह विचार वहीं छोड़ दिया। वक्त के साथ मेरा झुकाव नाटकों और फिल्मों की ओर हो गया और उन्हें देखने के बाद मैंने थिएटर जॉइन कर लिया।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वह इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है।
ये भी पढ़ें- मां ने पूरी नहीं की बाइक दिलाने की डिमांड तो युवक ने खुद को आग के हवाले किया, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती